30.2 C
Madhya Pradesh
October 5, 2024
Bundeli Khabar
Home » भू-माफिया के खिलाफ प्रसाशन की सबसे बड़ी कार्यवाही
मध्यप्रदेश

भू-माफिया के खिलाफ प्रसाशन की सबसे बड़ी कार्यवाही

जबलपुर पुलिस एवं प्रशासन की नगर निगम के साथ मिलकर भू-माफिया हाजी इरशाद के विरूद्ध संयुक्त कार्यवाही, थाना गोहलपुर अंतर्गत अमखेरा कुदवारी स्थित 2.5 एकड़ शासकीय भूमि जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 5 करोड़ रूपये है पर अवैध कब्जा कर किया जा रहा था भू माफिया हाजी इरशाद द्वारा सारा नगर नाम की कालोनी का निमार्ण, निर्मित किये गये लगभग 1 करोड़ रूपये लागत से 4 मकानों को जमींदोज करते हुये शासकीय भूमि को कराया गया कब्जा मुक्त

जबलपुर/ब्यूरो

म0प्र0 शासन द्वारा भू-मफिया राशन की काला बाजारी, मिलावटखोरों, भू-माफियाओं/चिटफंड कंपनी के कारोबारियों एवं सूदखोरों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश प्रशासन व पुलिस विभाग को दिये गये हैं, दिये गए निर्देशों के तहत पुलिस एवं प्रशासन तथा नगर निगम की संयुक्त टीम के द्वारा इस प्रकार के माफियाओं की लिस्ट एवं उनके द्वारा किये गये अवैध निर्माण एवं कब्जे की जानकारी तैयार की गई है तथा उनके विरूद्व कार्यवाही की योजना तैयार कर लगातार कार्यवाही की जा रही है।

दिनॉक 28-11-21 को कलेक्टर जबलपुर कर्मवीर शर्मा (भा.प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के मार्ग दर्शन में थाना गोहलपुर अंतर्गत अमखेरा कुदवारी में भू-माफिया हाजी इरशाद के द्वारा सारा नगर नाम से 2.5 एकड़ शासकीय भूमि जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 5 करोड़ रूपये है पर अवैध कब्जा कर निमार्ण किया जा रहा था, आज पुलिस एवं प्रशासन द्वारा नगर निगम के सहयोग से निर्मित किये गये 4 मकान जिनके निमार्ण की अनुमानित कीमत लगभग 1 करोड़ रूपये है, को जमीदोंज करते हुये शासकीय भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया है।

विवाद होने की आशंका को ध्यान मे रखते हुये कार्यवाही के दौरान एस.डी.एम. अधारताल नमः शिवाय अरजरिया, नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर अखिलेश गौर उप पुलिस अधीक्षक अजाक पंकज मिश्रा, नायब तहसीलदार संदीप जैसवाल, थाना प्रभारी गोहलपुर अरविंद चौबे, थाना प्रभारी गढा राकेश तिवारी, थाना प्रभारी माढेाताल श्रीमति रीना पाण्डे शर्मा, थाना प्रभारी विजय नगर श्रीमति सोमा मलिक, थाना प्रभारी घमापुर जी.आर. चंद्रवंशी, थाना प्रभारी बेलबाग एस.एल. वर्मा तथा नगर निगम के उपायुक्त प्रफुल्ल श्रीवास्तव नगर निगम के अतिक्रमण दस्ता के साथ मौजूद थे ।

Related posts

छतरपुर: नीलम अहिरवार मौत मामले में तब्बू उर्फ तालिब खान सहित पांच पर हत्या का मामला दर्ज

Bundeli Khabar

छतरपुर:पुलिस कार्यवाही

Bundeli Khabar

छतरपुर: मतंगेश्वर मंदिर सहित 10 स्थान सौर ऊर्जा से प्रदीप्त होंगे

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!