37.6 C
Madhya Pradesh
May 3, 2024
Bundeli Khabar
Home » प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को राष्ट्र स्तर पर प्रोत्साहित करेंगे सुनील राणे
महाराष्ट्र

प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को राष्ट्र स्तर पर प्रोत्साहित करेंगे सुनील राणे

संतोष साहू/महाराष्ट्र,

मुंबई : बोरिवली स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एसोशिएशन द्वारा आयोजित बोरिवली खेल महोत्सव का उद्घाटन जनरल अरुण कुमार वैद्य मैदान एम एच बी ग्राउंड, गोराई रोड बोरीवली में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि गोपाल शेट्टी (सांसद, उत्तर मुंबई) और सुनील राणे (आमदार, बोरिवली) उपस्थित रहे। 27 नवंबर से 5 दिसम्बर तक चलने वाले बोरिवली खेल महोत्सव में क्रिकेट, बॉलीबॉल, स्केटिंग, ताई क्वांडो, बॉक्सिंग, जूडो कराटे, किक बाक्सिंग, मैराथन, सायकलिंग मैराथन, फ़ुटबाल, कैरम, मल्लखंभ, फेंटिस, तलवारबाज़ी साहित बॉडी बिल्डिंग की विविध खेल प्रतिस्पर्धाओ का आयोजन किया जाएगा। 
सप्ताह भर चलने वाले बोरिवली खेल महोत्सव की पहले दिन शनिवार को बॉक्सिंग, ताई क्वांडो के साथ सम्पन्न हुई। इस प्रतियोगिता में 40 से अधिक प्रतिभागियों में भाग लिया।

बोरिवली खेल महोत्सव के अधिकतर कार्यक्रम एम एच बी ग्राउंड, गोराई रोड में आयोजित किया जाएगा। सिर्फ़ सायकल मैराथन, मैराथन रनिंग, गोराई जेट्टी से बोरिवली स्टेशन में मध्य आयोजित किया जाएगा।

इस अवसर पर आमदार सुनील राणे ने कहा कि हमें युवाओं और किशोर के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा सोचना चाहिए। बोरिवली खेल महोत्सव मे खेल प्रेमियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा।
बोरिवली खेल महोत्सव एक ऐसा आयोजन है जो प्रतिभागियों में खेलों के प्रति एक उत्साह संचारित करेगा। बोरीवली की जनता के लिए स्वास्थ्य, सुधार, सौंदर्यीकरण के साथ खेल महोत्सव भी क्षेत्र के विकास को एक नयी दिशा देगा। हम प्रतिभाशाली छात्रों को राज्य और राष्ट्र स्तर पर भी प्रमोट करंगे।

Related posts

क.डों.म. पालिकेच्या अ प्रभाग क्षेत्रातील इंदिरानगर मध्ये पिण्याच्या पाण्यासाठी नागरिकांची वणवण

Bundeli Khabar

श्रमिकों के लिए सम्राट अभय थोराट का ई श्रम कार्ड पंजीकरण अभियान

Bundeli Khabar

बहुजन विकास आघाडीत,इतर पक्षातील सक्रिय कार्यकर्त्यांचे इनकमिंग सुरूच

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!