21.9 C
Madhya Pradesh
January 29, 2026
Bundeli Khabar
Home » विरसा मुण्डा जयंती पर दमोह से सैकड़ों आदिवासी भोपाल रवाना
Uncategorizedमध्यप्रदेश

विरसा मुण्डा जयंती पर दमोह से सैकड़ों आदिवासी भोपाल रवाना

Bundelikhabar

भगवान बिरसा मुंडा की जंयती के अवसर पर जन-जातीय गौरव दिवस में शामिल होने जिले से 1000 आदिवासी भाई भोपाल रवाना।

दमोह/ब्यूरो

भगवान बिरसा मुंडा की जंयती के अवसर पर जन-जातीय गौरव दिवस में शामिल होने के लिए जिले से 26 बसों के माध्यम से 1000 आदिवासी भाई दमोह के झालौन और दमोह के टोल नाका से रवाना हुए। इन सभी बसों में 26 हॉस्टल अधीक्षक और सह प्रभारी साथ में रवाना हुए। इस सबंध में आदिम जाति कल्याण विभाग की अधिकारी रेखा पांचाल ने बताया कि 10 बसे झालौन से सागर होते हुए भोपाल जा रही हैं, शेष बसे दमोह से सागर होते हुए भोपाल के लिए रवाना हो गई हैं। उन्होंने बताया सभी बसों में भोजन और पानी की व्यवस्था की गई हैं। इन सभी लोगो के लिए रात्रि विश्राम की व्यवस्था विदिशा में की गई हैं। सभी लोग प्रात: विदिशा से आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने विदिशा से भोपाल रवाना होंगे।


Bundelikhabar

Related posts

मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन

Bundeli Khabar

भोपाल कांड: मुख्यमंत्री ने सीमा के हौसले को किया सलाम

Bundeli Khabar

चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री सारंग ने की कोरोना की तीसरी लहर से निपटने मेडिकल कॉलेज की तैयारियों की समीक्षा

Bundeli Khabar
error: Content is protected !!