19.3 C
Madhya Pradesh
November 29, 2023
Bundeli Khabar
विदेश

जेल के झगड़े में आधा सैकड़ा कैदियों की मौत

दिल्ली / ब्यूरो

इक्वाडोर देश की सबसे बड़ी जेल लिटोरल पेनीटेंटियरी में शनिवार रात हुई झड़पों में कम से कम 52 कैदियों की मौत हो गई. पुलिस रिपोर्ट में इसकी जानकारी मिली है. इसी जेल में हाल में भी हिंसा हुई थी, जिसे प्राधिकारियों ने किसी जेल में हुआ सबसे भयानक रक्तपात करार दिया था। एक पुलिस रिपोर्ट में कहा गया है कि तटीय शहर गुआयाक्विल की जेल में हुई इन झड़पों में 10 कैदी घायल भी हुए हैं. यहां बंदूकें जब्त की गई है.बता दें कि इससे पहले, सितंबर के अंत में लिटोरल जेल में दो गिरोहों के बीच हुई झड़पो में कम से कम 118 लोगों की मौत हो गई थी और 79 लोग घायल हुए थे.वहीं, ग्वायाकिल में जेल में दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प में 30 कैदियों की मौत हो गई जबकि 47 अन्य घायल हो गए. पुलिस कमांडर फाबियान बस्तोस ने संवाददाताओं को बताया था कि करीब पांच घंटों के बाद पुलिस और सेना ने अभियान चलाकर जेल पर फिर से नियंत्रण किया. उन्होंने कहा कि कई हथियार भी जब्त किए गए हैं।

अधिकारियों ने कहा कि जेल के लॉस लोबो और लॉस चोनेरोस गिरोह के बीच हुए विवाद के बाद शुरू हुई हिंसा के दौरान बंदूकों और चाकूओं का इस्तेमाल किया गया और धमाके भी किए गए थे.टेलीविजन पर प्रसारित तस्वीरों में कैदी जेल की खिड़कियों से गोलियां चलाते दिखाई दे रहे थे. इस दौरान धुआं उठ रहा था व गोलियां चलने व विस्फोटों की आवाज भी आ रही थी. गुआस सरकार ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिसमें जेल के एक हिस्से से छह रसोइयों को निकाले जाते देखा जा सकता है.इससे पहले जुलाई में जेल में हुई हिंसा के दौरान भी 100 से ज्यादा कैदियों की मौत हो गई थी. इसके बाद राष्ट्रपति गिलेर्मो लेस्सो ने इक्वाडोर की जेल प्रणाली में आपाताकाल की घोषणा की थी।

Related posts

पाकिस्तान से हुई दमोह वापिसी

Bundeli Khabar

बैक्सीन न लगवाने वालों की होंगी सिम बंद और शासिकीय कर्मचारियों की रुकेगी वेतन

Bundeli Khabar

मेड इन चाइना कोरोना

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!