39.3 C
Madhya Pradesh
April 25, 2024
Bundeli Khabar
Home » विधायिका भारती लावेकर ने किया ‘कैमराबाज़’ चैनल का उद्घाटन
महाराष्ट्र

विधायिका भारती लावेकर ने किया ‘कैमराबाज़’ चैनल का उद्घाटन

गायत्री साहू/महाराष्ट्र

मुम्बई : आदर्श नगर (अंधेरी) मुम्बई स्थित शकुंतलम स्टूडियो में आयोजित एक भव्य समारोह के दौरान वर्सोवा विधान सभा क्षेत्र की विधायिका भारती लावेकर ने झारखंड की धरती से जुड़े रंगकर्मी व फिल्मकार सुमित कुमार तिवारी द्वारा स्थापित ‘कैमराबाज़’ यूट्यूब चैनल का उद्घाटन किया। इस उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड के चर्चित व मशहूर कॉमेडियन बीरबल, राजेश पुरी, सुनील पाल, अमोल सोनी, मिस्टर केटी, मिथिलेश चतुर्वेदी, योगीराज और गायक अरविंदर सिंह और विशेष रूप से ‘पॉश मुसीमिंड्स’ म्यूजिक (पार्थ सखादास कबी) म्यूजिक प्रोडक्शन टीम के अलावा बॉलीवुड के कई नामचीन शख्सियत भी उपस्थित थे, जिन्हें चैनल के तरफ से कार्यक्रम के दौरान सम्मानित भी किया गया। कैमराबाज़ यूट्यूब चैनल के सीईओ और संस्थापक व कार्यक्रम निर्माता सुमित कुमार तिवारी ने अपने टीम में शामिल अंजलि श्रीवास्तव, निर्देशक सत्येंद्र चौहान, डीओपी ऋषभ शर्मा, एचओपी सोनू पांडे, प्रिया बत्रा और दीपक कुमार मिश्रा को सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए शकुंतलम स्टूडियो के संचालक राजीव प्रसाद, आकृति प्रसाद और वीर के प्रति संयुक्त रूप से अपना आभार प्रकट किया।

Related posts

पशुपालकांसाठी ‘किसान क्रेडीट कार्ड’ योजना

Bundeli Khabar

कॅन्सरग्रस्त रुग्णांसोबत “स्वामी”ची दिवाळी

Bundeli Khabar

समाधानकारक पावसाने पाण्याची चिंता मिटली,भातसा धरणक्षेत्रात मुबलक पाणीसाठा

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!