38.5 C
Madhya Pradesh
May 12, 2024
Bundeli Khabar
Home » मिस एन्ड मिसेज एम.पी. प्रतियोगिता
मध्यप्रदेश

मिस एन्ड मिसेज एम.पी. प्रतियोगिता

जबलपुर/ब्यूरो

मिस और मिसेज एम.पी.प्रतियोगिता में संस्कारधानी की महिलाओं ने मिस एवं मिसेज एमपी का खिताब जीता

महिलाओं में छुपी प्रतिभा को मंच प्रदान करने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में एस.एस इवेंट के द्वारा मिस एमपी और मिसेस एमपी प्रतियोगिता आयोजित की गई।इस प्रतियोगिता में जबलपुर एवं अन्य क्षेत्रों से 25 प्रतिभागियों ने भाग लिया।वही एसएस इवेंट की डायरेक्टर शिखा श्रीवास्तव ने बताया कि हम पिछले चार-पांच साल से लगातार इस प्रतियोगिता का आयोजन कर रहे हैं और हमें बताने में गर्व हो रहा है की इस प्रतियोगिता में हमारी संस्कारधानी की महिलाओं ने मिसेज और मिस एमपी का खिताब जीता।हमने इस कार्यक्रम को कोविड-19 की गाइडलाइन के तहत मनाया सबसे अच्छी बात तो यह है हमने लोकल ब्यूटीशियन एवं ड्रेस डिजाइनर के साथ और स्थानीय कोरियोग्राफर के सहयोग से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया।

मिस और मिसेज एमपी का खिताब पहले स्थान में मिस सिद्धि तिवारी,दूसरा स्थान में मोनालिसा एवं तीसरा स्थान जयनित कौर को प्राप्त हुआ वही मिसेस एमपी का खिताब पहले स्थान में शिखा जैन और दूसरे स्थान पूनम विश्वकर्मा एवं तीसरा स्थान सीमा विश्वकर्मा को मिला।एस.एस इवेंट के द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के तौर पर असिस्टेंट कमिश्नर एवं अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी जिला प्रोजेक्ट अधिकारी एकता अग्रवाल के साथ नागपुर से आई हुई मिस इंडिया और मिसेज इंडिया कंपटीशन की फाउंडर मोनिका गन वीर एवं जूली एक्टर्स मॉडल मिस इंडिया क्वीन 2001रुबीना मंगलानी,सुषमा शाही,प्रियंका कलचुरी,शिखा खटवानी ने अपनी भूमिका निभाई और मौके पर एस.एस इवेंट की शिखा चड्ढा,प्रतिभा निगम,अंजली श्रीवास्तव एवं उनकी पूरी टीम के साथ जबलपुर शहर की नारी शक्तियां उपस्थित रही।

Related posts

भगवान श्री राम की छवि वाले कैलेंडर का हुआ विमोचन

Bundeli Khabar

महाराष्ट्र को छोड़कर बाकी सभी प्रदेशों से आवागमन बहाल

Bundeli Khabar

निजी स्कूल आगामी आदेश तक नहीं बढ़ा सकेंगे फीस- राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!