जबलपुर / ब्यूरो
जबलपुर पुलिस ने एक डबल मर्डर मिस्ट्री का बड़ा खुलासा किया है जिससे लोगों के होश उड़ गए, किसी ने भी यह बात सोची भी नही होगी कि घर से गुमशुदा दो महिलाएं फिर कभी घर लौटेंगी ही नही, ऐसा की कुछ बाकया हुआ जबलपुर में बरेला क्षेत्र के गोरा बाजार थाना अंतर्गत जहां जहां 7 दिन पूर्व हुए इंसानों के आज शव बरामदगी से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

एक नज़र मामले पर:
बीती 30 तारीख को आशीष झारिया ने पुलिस थाना गोरा बाजार में रिपोर्ट दर्ज कराई की उसकी बहन आंगनवाड़ी सहायिका बबली झारिया एवं भांजी निशा झारिया बीती रात से लापता हैं पुलिस ने उक्त सूचना के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर खोजबीन चालू कर दी, किन्तु सात दिन गुजरने के बाद भी लापता इंसानों का कोई सुराग नही मिला। चूंकि रहस्यमय तरीके से हुए लापता इंसान पुलिस को परेशानी में डाल रहे थे जिसके चलते आला अधिकारियों द्वारा एक टीम गठित की गई और रिश्तेदारों एवं आस पड़ोस के लोगों से पूछताछ चालू कर दी, पड़ोस के लोगों से पुलिस को मालूम चला कि बबली की देवरानी मालती झारिया का प्रेम प्रसंग संजय उर्फ संजू पाल से चलता है जिसके कारण घर में झगड़ा भी हुआ करता था संदेह के आधार पर पुलिस ने संजय पाल को गिरफ्तार कर सख्ती से पूंछतांछ की तो उसने बताया कि प्रेम प्रसंग में रोड़ा पैदा करने पर उसने एवं उसकी प्रेमिका ने अन्य दो साथियों के साथ मिल कर दोनो की गला घोंट कर हत्या कर दी, हत्या के बाद दोनों शवों को मोटरसाइकिल पर रख कर रात के अँधेरे में काशी महगवां कैनाल पुल के पास दफना दिया। बीते रोज सुबह भेड़ बकरी चलाने वाले चरवाहों को जमीन में कुछ संदिग्ध दिखा तो उन्होंने इसकी जानकारी संबंधित थाना पुलिस को दी जहां मौके पर पहुंची एफएसएल और पुलिस ने सबको निकाल कर पीएम के लिए भेज दिया दोनों मृतक महिलाओं की शिनाख्त लापता बबली झारिया और निशा झारिया के रूप में की गई जहां पुलिस ने प्राथमिक जांच में पाया के यह प्रेम प्रसंग का मामला है
