जबलपुर/ब्यूरो
जबलपुर के बरगी विधानसभा में एक युवती पल्लवी द्वारा वाम एग्रो प्रोसेस कंपनी बनाकर क्षेत्रीय महिलाओं के सहयोग से कृषि उत्पादन को अपने ब्रांड के साथ जबलपुर सहित पूरे देश में बेचा जाएगा, इस इस प्रोजेक्ट को पल्लवी नामक एक युवती ने बनाया है जोकि महिलाओं के सहयोग के साथ साथ क्षेत्रीय किसानों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है किसानों इसमें अपनी सब्जियों और अन्य चीजों को देकर लाभ कमा सकते हैं।

बरगी विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय यादव ने बताया कि पल्लवी द्वारा वेम एग्रो प्रोसेस बनाया गया है जो कि महिलाओं के जन सहयोग से संचालित किया जा रहा है जिसमें किसान को आर्थिक लाभ सीधे ही दिया जा सकता है कंपनी द्वारा अपने प्रोडक्टों को जबलपुर के साथ-साथ पूरे देश में सप्लाई किया जाएगा जिससे कि किसानों का आर्थिक विकास किया जाएगा इसलिए इस कंपनी के लिए पल्लवी को बरगी विधानसभा के विधायक संजय यादव ने बधाई भी प्रेषित की हैं।

