24.8 C
Madhya Pradesh
May 2, 2024
Bundeli Khabar
Home » जयंती पर याद किए गए राष्ट्रपिता व पूर्व प्रधानमंत्री
उत्तरप्रदेश

जयंती पर याद किए गए राष्ट्रपिता व पूर्व प्रधानमंत्री

सूर्यप्रकाश तिवारी पट्टी/ उत्तर प्रदेश
पट्टी :क्षेत्र के नव प्रभात एकेडमी भरोखन में शनिवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई । मौजूद वक्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के व्यक्तित्व व कृतित्व को याद किया गया।

कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती की वंदना के साथ विद्यालय की छात्राओं ने किया उसके बाद महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं नव प्रभात एकेडमी के प्रधानाचार्य चंद्र शेखर तिवारी ने कहां की महात्मा गांधी के विचार और सत्य और अहिंसा का उनका व्यापक संदेश हमेशा लोगों के लिए प्रेरणा देता रहेगा । हिंदी के प्रवक्ता सुभाष चंद्र वर्मा ने कहा कि मानवता और इंसानियत के आधार स्तंभ के रूप में महात्मा गांधी हमेशा याद किए जाएंगे उन्होंने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री ने विषम परिस्थितियों में भी मुल्क को संभालने का काम किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य दिनेश सिंह ने कहा कि रूर के किसान आंदोलन में भी महात्मा गांधी ने किसानों की सराहना की थी वह रूर तो नहीं आये थे लेकिन किसानों के लिए उन्होंने प्रेरणा का काम किया। विद्यालय की छात्राओं प्रिया कोमल शुभी अंश विश्वकर्मा सहित कई छात्र-छात्राओं ने अपनी गीत के माध्यम से महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को याद किया कार्यक्रम में दिनेश तिवारी देवी प्रसाद गुप्ता अजय पटेल संगीता पटेल सहित विद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Related posts

लोगों से धोखा धडी कर पैसे ठगने वाले 5 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

Bundeli Khabar

हत्या का अपराधी पुलिस गिरफ्त में

Bundeli Khabar

सभासद नसीम ज़फ़र के सौजन्य से हुआ वेक्सिनेशन

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!