36.9 C
Madhya Pradesh
May 5, 2024
Bundeli Khabar
Home » सहसपुर में मच्छरों की बढ़ती संख्या से जनता मैं फेल सकती है भयंकर बीमारियां
उत्तरप्रदेश

सहसपुर में मच्छरों की बढ़ती संख्या से जनता मैं फेल सकती है भयंकर बीमारियां

फ़रीद अंसारी / उत्तर प्रदेश
सहसपुर : मच्छरों का आतंक इस कदर फैला हुआ है कि दिनभर जहरीले मच्छरों से नागरिक परेशान है सहसपुर के दुकानदारों के अनुसार कीटनाशक दवाई ना छिड़कने से और कभी-कभी नाली की सफाई की वजह से मच्छरों का आतंक फैला हुआ है कस्बा सहसपुर के मोहल्ला हकीमपुरा बस स्टैंड मोहल्ला चौधरियन नए सराय मोहल्ला माही गिरान मच्छरों का आतंक इतना फैला हुआ है कि दिन में भी दुकान पर बैठना मौत से लड़ने के बराबर होता है मच्छा इतना देर तक मारते हैं कि शक्तिशाली इंसान भी नाच जाता है वहीं दूसरी ओर सहसपुर बस स्टैंड दुकानदारों ने नाली पर अतिक्रमण करके नाली पर स्लैप डालकर नाली को बंद कर दिया जिसके अनुसार नाली की सफाई वर्ष में एक या दो बार होती है जिसकी वजह से पानी रुक जाता है और विषैले मच्छरों का जन्म होता है अगर नगर पंचायत के कर्मचारी इस पर फोकस करें पूर्ण रूप से से अपने संज्ञान में ले तो कई घातक बीमारियों से मनुष्य बन सकता है रिसालत अहमद शादाब अनवर शाहनवाज गुड्डू के अनुसार बस के इंतजार में कभी-कभी 10-15 मिनट चैनपुर बस स्टॉप पर रुकना पड़ता है लेकिन वहां रुकना बहुत कठिन होता है क्योंकि दिन में भी मच्छर काटते हैं ऐसे मच्छरों से का छुटकारा नहीं मिला तो अच्छा खासा मनुष्य भी कई बीमारियों के चपेट में आ सकता है घातक बीमारी हो सकती है ऐसे में डॉक्टरों के अनुसार बड़े-बड़े डॉक्टर यह बता रहे हैं कि डेंगू वायरल चल रहा है ऐसे में अगर सहसपुर के कर्मचारी इस को हल्के में लेंगे तो के लोग बीमार हो सकते हैं नागरिकों के अनुसार व्यापारियों के अनुसार दुकानदारों के अनुसार सभी का एक नहीं बोलना है एक ही बात रखी गई है कि नगर में सप्ताहिक रूप से जहरीली मच्छरों से बचने हेतु नगर पंचायत इसकी और ध्यान दें और कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव करें क्योंकि तभी हमारा स्वच्छ भारत अभियान और स्वस्थ भारत अभियान कामयाब होगा वहीं दूसरी ओर देखा गया है जयपुर चुम्मा बाजार चौक पर बड़ा नाला है जहां पर सफाई कर्मचारी झाड़ू लगाता है लेकिन नाली की सफाई नहीं करता नाली की सफाई केवल महीने में दो या तीन बार होती है।

Related posts

‘कार्तिकेय 2’ का हिंदी टीजर वृंदावन के इस्कॉन में किया गया लॉन्च

Bundeli Khabar

प्रतापगढ़ में आज समाजवादी पार्टी की साइकिल यात्रा संपन्न

Bundeli Khabar

जनता की शिकायतों के निस्तारण में किसी भी स्तर पर शिथिलता एवं लापरवाही न बरते अधिकारी: जिलाधिकारी

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!