24.8 C
Madhya Pradesh
May 2, 2024
Bundeli Khabar
Home » उत्तरप्रदेश चुनावी किलकिल: पिता बेटी आमने-सामने
उत्तरप्रदेश

उत्तरप्रदेश चुनावी किलकिल: पिता बेटी आमने-सामने

राजनैतिक सियासत, औरैया की राजनीति हुई और भी दिलचस्प: बिधूना विधानसभा सीट पर पिता बेटी आमने सामने
.भाजपा के अखाड़े से अलविदा विधायक विनय शाक्य सपा से व उनकी बेटी रिया शाक्य भाजपा से प्रत्याशी

पंकज पाराशर /छतरपुर
औरैया की बिधूना विधानसभा सीट पर अब पिता बेटी आमने सामने हैं l वहीं, सपा से आए मुलायम सिंह के साढू भी बीजेपी से टिकट ना मिलने से नाराज़ दिख रहे हैं l बिधूना सीट की राजनीति दिलचस्प होती जा रही है l वह भी इसलिए क्योंकि कुछ दिन पहले ही बीजेपी छोड़कर स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी का साथ छोड़ा और सपा में शामिल हुए तो तमाम विधायक बीजेपी के उनके पीछे पीछे चल दिए, जिसमें से बीजेपी से बागी हुए बिधूना विधानसभा से विधायक विनय शक्य भी हैं l वह भी सपा में शामिल हो गए l अब वह भी सपा से अपने भाई को टिकट मांग रहे हैं l

पिता-बेटी होंगे आमने सामने
बीजेपी ने पहले ही राजनीति दाबपेच खेलते हुए विधायक विनय शाक्य की बेटी रिया शक्य भाजपा से प्रत्याशी हैं l रिया शाक्य पहले भी अपने चाचा दिनेश शाक्य पर अपने बीमार पिता को जबरन शामिल कराने का आरोप लगा चुकी है, जिसको लेकर कहीं न कहीं एक बार यह पारिवारिक कलह भी बताया जा रहा था l सपा ने विनय शाक्य को प्रत्याशी है तो इस सीट पर एक उत्तर प्रदेश में ऐसा पहली बार देखने को मिलेगा की पिता बेटी अपनी अपनी जीत के लिए जन संघर्ष करेंगे l

खुश नहीं लग रहे सपा छोड़ कर आए मुलायम सिंह के साढू
विनय शाक्य की बेटी रिया शाक्य को बीजेपी ने टिकट देकर बिधूना की राजनीति का समीकरण ही बदल दिया है l भले ही रिया शाक्य का राजनितिक कैरियर कम हो और उम्र भले ही 25 साल की हो लेकिन उनकी सोच जनता के बीच अच्छी दिख रही है l जहां महिलाओं को सम्मान और युवाओं को नौकरी दिलाने की बात कह रही है l साथ ही सपा छोड़ कर आए मुलायम सिंह के साढू एलएस गुप्ता बिधूना में प्रत्यशी घोषित होने से खुश नहीं दिख रहे l

Related posts

ग्राम प्रधान पर हुआ हमला

Bundeli Khabar

किसानों ने राष्ट्रपति के नाम थाना अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

Bundeli Khabar

समाजवादी पार्टी ने किया पार्टी विस्तार

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!