31.7 C
Madhya Pradesh
May 15, 2024
Bundeli Khabar
Home » पुलिस मुठभेड़ में दो अपराधी गिरफ्तार
उत्तरप्रदेश

पुलिस मुठभेड़ में दो अपराधी गिरफ्तार

पुलिस मुठभेड़ में 02 अभियुक्त गिरफ्तार 01 अदद सुतली बम, 01 अदद तमंचा व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद.

मंगलेश कुमार/ उत्तरप्रदेश
रानीगंज : पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु निरंतर दिये जा रहे निर्देश के क्रम में कल दिनांक 21.09.2021 को समय करीब 19ः30 बजे थानाक्षेत्र रानीगंज के जाजापुर में देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान पीआरवी-1985 पर नियुक्त हे0का0 काशीप्रसाद मिश्रा, का0 पंकज यादव व हो0गार्ड विजय सिंह के द्वारा मोटर साइकिल पर सवार दो व्यक्तियों को रोका गया तो पुलिस टीम को देखकर मोटर साइकिल पर पीछे बैठा व्यक्ति मोटर साइकिल पर से अन्धेरे का सहारा लेकर कूद कर भागा जिसका उक्त पुलिस टीम के सदस्य द्वारा पीछा किया गया पर वह झाड़ियों में कही छिप गया। पुलिस टीम द्वारा पहले व्यक्ति (जगदीश पटेल पुत्र राजकुमार पटेल) को हिरासत में लेकर चेक किया गया तो उसके पास से एक अदद तमंचा व एक अदद कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। इसकी सूचना उक्त पीआरवी द्वारा थाना रानीगंज पुलिस को दी गयी, जिसपर थानाध्यक्ष रानीगंज उ0नि0 श्री अनिल कुमार पाण्डेय मय हमराह तत्काल मौके पर पहुंचे।

उक्त दोनों पुलिस टीमों द्वारा झाड़ियों में छिपे हुये व्यक्ति की टार्च की रोशनी की सहायता से तलाश की जाने लगी इस पर झाड़ियों में छिपे व्यक्ति द्वारा पुलिस टीम के ऊपर सुतली बम फेंका गया जो जमीन से टकराकर फट गया, जिसमें पुलिस टीम बाल-बाल बची। इस पर पुलिस टीम द्वारा सतर्कता पूर्वक घेराबन्दी करते हुये आवश्यक बल प्रयोग कर उक्त व्यक्ति (अरूण वर्मा पुत्र राम आसरे वर्मा) को झाड़ियों मे से निकालकर पुलिस हिरासत में लिया गया। पुलिस टीम द्वारा इस व्यक्ति को चेक किया गया तो उसके पास से एक अदद सुतली बम बरामद हुआ।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण- जगदीश पटेल पुत्र राजकुमार पटेल नि0 केटवापुर थाना रानीगंज प्रतापगढ़, अरूण वर्मा पुत्र रामआसरे वर्मा नि0 केटवापुर थाना रानीगंज प्रतापगढ़।बरामदगी- एक अदद तमंचा व एक अदद कारतूस 315 बोर, एक अदद सुतली बम। पंजीकृत अभियोग का विवरण-मु0अ0सं0 514/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम जगदीश पटेल उपरोक्त।मु0अ0सं0 515/21 धारा 307, 286 भादवि बनाम अरूण वर्मा उपरोक्त।मु0अ0सं0 516/21 धारा 4/6 विस्फोटक अधि0 बनाम अरूण वर्मा उपरोक्त।उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी हेतु पीआरवी-1985 पर तैनात कर्मचारीगणों को श्रीमान क्षेत्राधिकारी रानीगंज द्वारा 2500/- रूपये नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
पुलिस टीम
पीआरवी-1985 पर नियुक्त हे0का0 काशीप्रसाद मिश्रा, का0 पंकज यादव व हो0गार्ड विजय सिंह, थानाध्यक्ष श्री अनिल कुमार पाण्डेय, उ0नि0श्री जयप्रकाश यादव, हे0का0 इरफान अहमद, का0 रवि सिंह, का0 यतेन्द्र कुमार व का0 राकेश सरोज।

Related posts

गोवध में प्रयुक्त उपकरण, गोमांश के टुकड़े, दो अपाचे मोटर साइकिल व 01 स्कार्पियों बरामद

Bundeli Khabar

व्ही. जी. एन. ज्वेलर्स एंड चिटफंड कंपनी के मालिकों के उपर फिर एक धोखाधड़ी का मामला दर्ज

Bundeli Khabar

किसानों ने राष्ट्रपति के नाम थाना अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!