34.2 C
Madhya Pradesh
May 18, 2024
Bundeli Khabar
Home » रेलवे सुरक्षा बल द्वारा राष्ट्रगीत गाकर मनाया गया 75 वां अमृत महोत्सव
महाराष्ट्र

रेलवे सुरक्षा बल द्वारा राष्ट्रगीत गाकर मनाया गया 75 वां अमृत महोत्सव

प्रमोद कुमार/महाराष्ट्र
कल्याण : आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव वर्ष के उपलक्ष्य में मध्य रेलवे के कल्याण स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल द्वारा राष्ट्रगीत गाकर 75 वां अमृत महोत्सव वर्ष मनाया गया। इस मौके पर कल्याण आरपीएफ थाना के इंचार्ज भूपेंद्र सिंह के अलावा सब इंस्पेक्टर कविता शाहू, एस. एन. कनौजिया, बदे अली, सुनीता खरात, गंगा सोलंकी, गोल्डी देवी, आरती मीणा, अनिता रायबोले, डी. एम. पालवे, एम. खैरवार एवं सत्येंद्र कुमार सहित आरपीएफ के तमाम सुरक्षाकर्मी मौजूद थे। बतादें कि इस साल आजादी के 75 साल पूरे होने पर 75 हफ्ते तक लगातार अमृत महोत्सव वर्ष मनाने का संकल्प लिया गया है।

देशभर में इस महोत्सव के जरिए देश की भावी युवा पीढ़ियों तक स्वतंत्रता आंदोलन की हरेक बात पहुंचाने की कोशिश की जा रही है, ताकि देश के हरेक लोगों को आजादी आंदोलन के बारे में पता चल सके। कल्याण आरपीएफ थाना के इंचार्ज भूपेंद्र सिंह ने कहा कि ‘राष्ट्रगान’ के बाद स्टेशन पर फ्लैग मार्च कर सुरक्षा का संकल्प लेते हुए। आरपीएफकर्मियों द्वारा अमृत महोत्सव वर्ष मनाया गया।

Related posts

डोंबिवलीतील कोपर पुलासह विविध उपक्रमांचा मुख्यमंत्र्यांच्या हस्ते लोकार्पण सोहळा

Bundeli Khabar

नागरिकांचा रोष पाहून म्हाडाचा जेसीबी परतला

Bundeli Khabar

अवनीश तीर्थराज सिंह ने किया उत्तर भारतीय स्नेह सम्मेलन का सफल आयोजन

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!