33.8 C
Madhya Pradesh
April 23, 2025
Bundeli Khabar
Home » मांगे पूरी होने पर ही खत्म होगा धरना : धर्मेंद्र यादव
उत्तरप्रदेश

मांगे पूरी होने पर ही खत्म होगा धरना : धर्मेंद्र यादव

फ़रीद अंसारी / उत्तरप्रदेश
बिजनौर : ऑल दिव्यांग विकास संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा एक अनिश्चित काल धरना प्रदर्शन का अयोजन अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट बिजनौर में दिनांक 6 सितंबर से शुरू किया गया जिस जिस में दिव्यांग एवं संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने संगठन के लेटर पेड पर लिखित में अपनी मांगों को पूरा कराने हेतू एक मांग पत्र जिलाधिकारी महोदय बिजनौर के नाम सोपा जिस में मांगें की गई कि
पिछले आठ माह से दिव्यांग , वर्द्धजन एवं विधवाओं को पेंशन नही मिल पा रही है एवं तो पेंशन सिर्फ 500 रुपये मिलती थी अब वो भी महीनों से नही मिल रही है अर्थात पेंशन को बढ़ाकर 500 रुपये की बजाय 5000 रुपए की जाए , जिन दिव्यांगों के पास कोई रोजगार नही है उनके लिए रोजगार मुहैय्या कराये जाए , विधानसभा में दिव्यांगों को सीट दिलाने का प्रयास कराया जाए , दिव्यांगो पर यदि कोई लोन 1 रुपये से लेकर 5 लाख तक का बकाया हो तो लोन मांफ किया जाए , जैसी तमाम मांगों को पूरा कराने की ज़िद पर आदर हुए अनिश्चितकाल धरने पर बैठे हुए है
ऑल दिव्यांग संघटन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उनके पदाधिकारी तथा कार्यकर्तागण जिनका कहना है कि यदि हमारी मांगों को संज्ञान में नही लिया गया तो यह धरना जारी रहेगा ।
आज ऑल दिव्यांग विकास संगठन ने कलक्ट्रेट बिजनौर में दिव्यांगों वृद्धों विधवा युवा किन्नर का धरना प्रदर्शन दिनांक 6 सितंबर से शुरू कर दिया है जिस में
1– धर्मेन्द्र यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष

2– बिजेन्द्र सिंह गुर्जर राष्ट्रीय सचिव

3– मोहित कुमार राष्ट्रीय सचिव

4– नियाज जिला सचिव बिजनौर

5– प्रदीप कुमार ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद पुर देवमल

6– ओमपाल सिंह

7– तरूण कुमार

8– सोनू कुमार

9– मोहम्मद जाबिर

10— रमेश सिंह
सहयोग कर रहे हैं ।

Related posts

प्रदेश उपाध्यक्ष चुने गए व्यापारी नेता अरुण कुमार वर्मा

Bundeli Khabar

उत्तर प्रदेश चुनावी किलकिल

Bundeli Khabar

जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में एक की मौत

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!