34.2 C
Madhya Pradesh
May 18, 2024
Bundeli Khabar
Home » साफ सफाई एवं डेंगू से बचने के उपायों के लिए जागरूकता प्रचारक रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर शहर में भेजा
उत्तरप्रदेश

साफ सफाई एवं डेंगू से बचने के उपायों के लिए जागरूकता प्रचारक रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर शहर में भेजा

फ़रीद अंसारी / उत्तरप्रदेश
स्योहारा : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के आदेश अनुसार प्रदेश में चल रहे डेंगू मलेरिया की रोकथाम प्रण विचार व अन्य संचारी रोगों की रोकथाम के लिए पूरे प्रदेश में लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता रैली व साफ-सफाई का विशेष अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में 07 सितम्बर से 16 सितंबर तक सभी जिलों में विशेष अभियान चलाया जाएगा जिससे इन रोगों की रोकथाम हो सकेगी ।


इसी क्रम में स्योहारा सीएचसी स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ जुनैद अहमद अंसारी ने व विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र कुमार अरोड़ा ,सुशांत बिश्नोई ,मोनू सैनी ,संदीप कुमार शर्मा मंडल प्रभारी ,विपिन शर्मा, मंडल अध्यक्ष युवा वीरेंद्र चौहान व समस्त स्टाफ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा स्वास्थ्य केंद्र संचारी रोगों की रोकथाम किस प्रकार की जाए इसके रिक्शे पर माइक द्वारा समाज को जागरूक करने के लिए रिक्शा को हरी झंडी देकर व फीता काटकर रवाना किया गया, जो ब्लॉक में मलेरिया फाइलेरिया डेंगू आदि रोगो की रोकथाम व उनके बचाव के बारे मे लोगो को जागरूक करेगा। सामुदायिक. स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डॉक्टर जुनेद अंसारी ने बताया कि वर्षा होने के बाद जगह जगह पानी इकट्ठा हो जाने के कारण मलेरिया व डेंगू पानी मे पनप जाते है।


जिसको लार्वी द्वारा नष्ट करना अत्यंत आवश्यक है जिससे रोग नहीं होंगे। जहां पर भी पानी इकट्ठा हो वहा पर लार्वीसाइड का छिड़काव कराएं तथा घरों की छतों पर व गमलों व फ्रिज के पीछे कूलर का पानी नियमित साफ रखें, कोई भी बुखार आने पर बुखार की जांच व उपचार समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्योहारा पर निशुल्क कराएं।

Related posts

एक दीवाना 12 हसीना’ की शूटिंग लखनऊ में शुरू

Bundeli Khabar

लखनऊ में रंगबाज की शूटिंग के दौरान पहुंची पुलिस की टीम, विनीत कुमार सिंह ने बताया कारण

Bundeli Khabar

किसानो ने दिया धरना भारी संख्या में मोजूद रहे किसान

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!