21.9 C
Madhya Pradesh
January 29, 2026
Bundeli Khabar
Home » एक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी को कृष्णा चौहान ने ‘लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड’ देकर किया सम्मानित
महाराष्ट्र

एक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी को कृष्णा चौहान ने ‘लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड’ देकर किया सम्मानित

Bundelikhabar

संतोष साहू/महाराष्ट्र
मुंबई : बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी को कृष्णा चौहान ने लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड 2021 देकर सम्मानित किया। कृष्ण जन्माष्टमी के दिन कृष्णा चौहान ने तनिषा मुखर्जी को भगवत गीता भी भेंट किया। तनीषा मुखर्जी ने बताया कि लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड 2021 की प्राप्ति मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है, मैं इसके आयोजक कृष्णा चौहान का दिल से शुक्रिया अदा करती हूं।


आपको बता दें कि बॉलीवुड डायरेक्टर और लीजेंड दादा साहेब फालके अवार्ड के फाउंडर कृष्णा चौहान ने पिछले दिनों मेयर हॉल जूहू, मुम्बई में लीजेंड दादा साहेब फालके अवार्ड 2021 का आयोजन भव्य पैमाने पर किया। जहां दक्षिण मध्य मुंबई चेम्बूर से शिवसेना सांसद राहुल शेवाले मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहे। इस पुरस्कार समारोह में दादा साहेब फालके के पौत्र चंद्रशेखर पुसाल्कर भी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे। साथ ही संगीतकार अनु मलिक, पद्मश्री अनूप जलोटा, गजेंद्र चौहान, मुकेश ऋषि, सिद्धार्थ निगम, अरुण बख्शी, अनिल नागरथ, एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी, नीलम पांडे, दीप्ति तिवारी, गीतकार सुधाकर शर्मा, निर्देशक आलोकनाथ दीक्षित, निर्देशक दिनकर कपूर, ब्राइट आउटडोर के सीएमडी डॉ योगेश लखानी को यह पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवार्ड फंक्शन में साउथ सिनेमा के मशहूर एक्टर सुमन तलवार मुख्य अतिथि रहे। इंटरनेशनल सेलेब्रिटी एंकर सिमरन आहूजा ने इस अवार्ड शो को होस्ट किया जबकि स्टेज पर इंटरनेशनल परफॉर्मर शीरीन फरीद ने नृत्य किया व जेबा काजी ने गीत गाया। अवार्ड फंक्शन के बाद भी कुछ हस्तियों को सम्मानित किया गया उनमें तनीषा मुखर्जी, भरत गोराडिया, डॉ योगेश लखानी, हिमांशु झुनझुनवाला, कैलाश मासूम, संतोष साहू, अमित मिश्रा, दिलशाद खान और गाज़ी मोइन का नाम उल्लेखनीय है।


गौरतलब है कि केसीएफ प्रेजेंट्स लीजेंड दादा साहेब फालके अवार्ड 2021 समारोह कृष्णा चौहान द्वारा 26 दिसंबर 2021 में सम्पन्न हुआ। शीघ्र ही बॉलीवुड लीजेंड अवार्ड 2021 का आयोजन भी किया जाएगा। बॉलीवुड में कृष्णा चौहान फिल्म निर्देशक होने के हाथ साथ अवार्ड फंक्शन का आयोजन भी करते रहते हैं। साथ ही वह कृष्णा चौहान फाउंडेशन भी संचालित करते हैं।
गौरतलब है कि तनीषा मुखर्जी फ़िल्मी परिवार से सम्बन्ध रखती हैं। तनुजा की बेटी व काजोल की छोटी बहन तनीषा मुखर्जी की नूतन मौसी हैं तो वहीं रानी मुखर्जी चचेरी बहन हैं। तनीषा फिल्म ‘सरकार’ में अमिताभ बच्चन और अभिनषेक बच्चन के साथ, टैंगो चार्ली में बॉबी देओल के साथ नजर आई थीं जिसमें उनके जीजा अजय देवगन मुख्य भूमिका में थे। तनीषा ने यशराज बैनर की फिल्म ‘नील एंड निक्की’ की थी जिसमें उदय चोपड़ा उनके हीरो थे। तनीषा टीवी शो बिगबॉस सीजन 7 में भी नजर आ चुकी हैं।


Bundelikhabar

Related posts

डॉ. शिरोडकर हायस्कूलच्या १९८८ सालातील दुपार अधिवेशनच्या माजी विद्यार्थ्याँनी बजावले आपले कर्तव्य कोल्हापूर मधिल पूरग्रस्तांना दिला मदतीचा दिलासा

Bundeli Khabar

दयानंद चोरघे यांच्या आदेशानुसार भिवंडी युवक कांग्रेस च्या वतीने रांजनोली रिलायन्स पेट्रोल पंम्प जवळ आंदोलन

Bundeli Khabar

सूरज लोक दिनदर्शिका 2022 का विमोचन कार्यक्रम संपन्न

Bundeli Khabar
error: Content is protected !!