21.6 C
Madhya Pradesh
October 6, 2024
Bundeli Khabar
Home » बिजावर: वन भूमि से मिट्टी का उत्खनन, अधिकारी मौन
मध्यप्रदेश

बिजावर: वन भूमि से मिट्टी का उत्खनन, अधिकारी मौन

बिजावर / शमीम खान
बिजावर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाली नयाताल बकस्वाहा बीट में मिट्टी का अवैध उत्खनन अपनी चरम सीमा पर है, प्राप्त जानकारी के अनुसार नयाताल एवं बकस्वाहा बीट में माफियाओं द्वारा आये दिन वन भूमि में खुदाई की जा रही है, जिसके चलते बड़ी बड़ी खाई तो निर्मित हो ही गई हैं साथ ही भारी तादात में पेड़ -पौधे भी नष्ट किये गए हैं, जिससे जगह-जगह गड्ढे तो हुए हैं साथ में पर्यावरण का भी बहुत नुकसान हो रहा है, किन्तु वन मंडल अपनी आँखों मे नींबू का रस निचोड़ कर बैठा हुआ है, बारिष्ठ अधिकारी मौन बने हुए हैं जिससे वन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं की अनुविभागीय अधिकारी वन के मुख्यालय से मात्र कुछ किलोमीटर की दूरी पर सपाट जमीन को पोखरों में बदल दिया है, किन्तु आला अधिकारियों की इस बात की झनक भी नही है कि उनकी नाक के नीचे से वन माफिया उनकी आंखों से काजल चुरा रहे हैं।

गैरतलब है कि जहाँ आम लोगों के साथ- साथ मीडिया कर्मियों तक ये खबरें पहुंच जाती हैं वहीं अधिकारियों को इस कृत्य की सूचना तक प्राप्त नही होती है, इससे तो केवल एक बात ही स्पष्ट होती है कि या तो वनकर्मी अपनी ड्यूटी सही तरीके से नही कर रहे हैं या किसी प्रलोभन में लिप्त हैं, जबकि समय-समय पर मीडिया के माध्यम से खबरें प्रसारित होती रहतीं हैं जिसकी सूचना अधिकारियों तक पहुंच ही जाती होगी, या फिर मीडिया से अधिकारी सरोकार ही नही रखते हैं।

Related posts

छतरपुर: कलेक्टर का औचक निरीक्षण

Bundeli Khabar

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया स्वच्छता का संदेश

Bundeli Khabar

शराब दुकानों को लेकर जनता का आक्रोश: आबकारी के नियम ताक पर

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!