भाजपा सरकार की किसान व जन विरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस का सड़क सत्याग्रह 2 सितंबर को। किसानों,आमजनों व युवाओं की लड़ाई पूरी ताकत से लड़ेंगे: सुरेन्द्र चौधरी
सागर / ब्यूरो
भाजपा सरकार में की जा रही अघोषित बिजली कटौती, दिए जा रहे भारी भरकम बिजली बिल, किसानों व आमजनों सहित नगर पालिका मकरोनिया वासियों आदि की विभिन्न बुनियादी समस्याओं को लेकर दिनांक 2 सितंबर दिन गुरुवार को नरयावली विधानसभा में भाजपा सरकार की किसान व जन विरोधी नीतियों के खिलाफ सड़क सत्याग्रह किया जावेगा। उक्त निर्णय मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी के मुख्य आतिथ्य में मंगलवार को आयोजित हुई ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नरयावली, सागर ग्रामीण, मकरोनिया एवं युवा कांग्रेस नरयावली के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक में लिया गया। बैठक में पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार में लगातार अघोषित बिजली कटौती की जा कर किसानों एवं आमजनों को मनगढ़ंत एवं आंकलित खपत के बिजली बिल देकर जबरिया वसूली की जा रही है। किसान अपनी उपज को लेकर परेशान है।
आमजनों पर जहां कोरोना काल में रोजगार का संकट उत्पन्न हो गया है। युवा नौजवान रोजगार की तलाश में दर-दर भटकने को मजबूर है। जिनकी ओर किसी का ध्यान नही है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका मकरोनिया में अनियमितताओं और भ्रष्टाचार का इस कदर बोलबाला है कि विभिन्न निर्माण कार्यों आदि में गंभीर आर्थिक अनियमितताएं बरती जा कर नगर पालिका वासियों से मनमाने टैक्स की वसूली कि जाकर स्वच्छता के नाम पर भाजपा के लोग घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं जिसे कांग्रेस पार्टी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगी और किसानों, आमजनो, युवाओं और नरयावली वासियों की लड़ाई पूरी ताकत के साथ लड़ी जाएगी। बैठक में जिला ग्रामीण कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष द्वय अखिलेश मोनी केशरवानी, देवेन्द्र पटेल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ठाकुर लगन सिंह, सुरेन्द्र सिंह राजपूत, देवेंद्र कुर्मी,मुन्ना विश्वकर्मा, कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष शरद राजा सेन, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजा बुंदेला, कांग्रेस अजा. विभाग के अध्यक्ष सुरेन्द्र करोसिया आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। बैठक का संचालन युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान ने किया अन्त में आभार एन. एस. यू.आई अध्यक्ष संदीप चौधरी ने माना।बैठक में मुख्य रूप से अनिल कुर्मी,संजय रोहिदास, एम.आई खान, अजीत सिंह, समीर मकरानी, सुनील कुमार, न्याज अहमद आदि काँग्रेसजन मौजूद थे।