पाटन/संवाददाता
मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार परिषद के बैनर तले नगर के प्रतिष्ठित तान्या कान्वेंट स्कूल में ग्रामीण पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया साथ ही होली मिलन एवं सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तान्या इंग्लिश कान्वेंट स्कूल में पत्रकार सम्मेलन के साथ नगर के प्रतिभावान विभूतियों का सम्मान भी किया गया, जिसमें नगर के विभिन्न क्षेत्रों में अपना नाम एवं योगदान देने वाले नागरिकों का सम्मान शॉल श्री फल के साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया गया।
कार्यक्रम के आयोजक तान्या कान्वेंट के प्राचार्य चरण सिंह जी एवं बरिष्ठ पत्रकार सुजीत सिंह ने बताया गया उक्त कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों के पत्रकार बंधुओं को एक जुट करने एवं समाज मे जो विभूतियां लगातार अपना योगदान किसी ने किसी तरीके से दे रहे हैं उनको प्रात्साहित करने की दृष्टि से उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के तौर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष परमानन्द तिवारी, राष्ट्रीय संयोजक नलिनकांत बाजपेई, प्रदेश अध्यक्ष देवशंकर अवस्थी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विलोक पाठक, रविन्द्र शर्मा जिलाध्यक्ष एवं सुबोध दुबे प्रबंध संपादक स्वतंत्र मत आदि लोग उपस्थित रहे।