35.4 C
Madhya Pradesh
May 19, 2024
Bundeli Khabar
Home » कम्युनिस्ट पार्टी ने महंगाई के विरोध में पुतला फूंका
महाराष्ट्र

कम्युनिस्ट पार्टी ने महंगाई के विरोध में पुतला फूंका

फ़रीद अंसारी/उत्तरप्रदेश
स्योहारा : पेट्रोल पंप चौराहा पर करनाल में किसानों पर लाठीचार्ज व महंगाई के विरोध में किसान सभा ने प्रदर्शन किया। करनाल में किसानों पर लाठीचार्ज ने जलियांवाला कांड की याद दिला दी जिस प्रकार निहत्थे आजादी के मतवाले क्रांतिकारियों पर अंग्रेजों ने जलिया वाले बाग में गोलियां चलाई थी इसी प्रकार करनाल में भी निहत्थे किसानों पर लाठीचार्ज किया गया किस लाठीचार्ज में एक किसान शहीद हो गया तथा अनगिनत किसानों के चोटे आई। अखिल भारतीय किसान सभा इसकी भर्त्सना करती है और भारत के मेहनत कशो से आहवान करती है कि 5 सितंबर को ज्यादा से ज्यादा तादाद में मुजफ्फरनगर रैली में पहुंचे तथा का विरोध दर्ज कराएं। आज महंगाई बेंतहाशा बट रही है जिसने गरीब जनता का जीना दुश्वार कर दिया है अतः हम मांग करते हैं कि महंगाई पर ब्रेक लगाई जाये तथा गन्ने का रेट आगामी सत्र के लिए ₹500 प्रति कुंतल घोषित किया जाए । आवारा छुटे पशुओं से खेती को बचाया जाए। सभी मेहनत कशो व व्यापारियों को 7500 रूपये प्रति माह मुआवजा दिया जाए तथा बिजली का बिल माफ किया जाए। बिजली का निजीकरण बंद किया जाए। बेरोजगारों को रोजगार दिया जाए। तीनों कृषि काले कानूनों को निरस्त किया जाए। आपसी भाईचारे को बढ़ाया जाए। इसमें मौजूद नगर मंत्री कामरेड इसरार अली आदि मौजूद रहे।

Related posts

आबकारी विभाग के छापा में 50 लाख का माल बरामद

Bundeli Khabar

भिवंडीतील भंडारी कंपाऊंड येथे दहीहंडी उत्सव अत्यंत साधेपणाने साजरा करणार – नगरसेवक श्री.यशवंत टावरे

Bundeli Khabar

नंदुरबार जिल्ह्यातील परीवर्धा येथील गोविंद श्रीपत पाटील शाळेत शैक्षणिक साहित्याचे वाटप

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!