चिंकू पाल/मध्यप्रदेश
छिंदवाड़ा : कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार मनाया नगर का प्रमुख भुजलिया महोत्सव, बड़ी माता मंदिर के भुजरिया उत्सव में पधारे प्रदेश के पूर्वमंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह जी भुजरिया उत्सव समिति के साथ शामिल होकर कोरोना प्रोटोकॉल अंतर्गत हर्षोल्लास के साथ मनाया एवं जिले वासियों को भुजरिया के पावन पर्व की शुभकामनाएं दी साथ में कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटेजी जी कस्तूरचंद जी जैन, राजू चरणागरजी धर्मेंद्र मिगलानी जी रामसिंह चौधरी जी बंटी राय जी नीतिराज रघुवंशी दिवाकर सदारंग जी प्रदीप चौधरी देवेंद्र सूर्यवंशी जी एस डी ऍम अतुल सिंह ,सी एश पि कुशवाह जी उपस्थित रहे।
