28.9 C
Madhya Pradesh
May 19, 2024
Bundeli Khabar
महाराष्ट्र

भिवंडी मनपा मुख्यालय के प्रगाढ़ में महापौर सौ.प्रतिभा विलास पाटिल ने ध्वजा रोहण कर झंडा वंदन किया।

प्रमोद कुमार/महाराष्ट्र

भिवंडी : भिवंडी शहर में सुबह से रिमझीम बारिश की झड़ी लगी हुई है.इसी बारिश में मनपा मुख्यालय, भिवंडी पुलिस उपायुक्त, प्रांत कार्यालय, तहसीलदार प्रगाढ़, बाल सुधार गृह ,मनपा के सभी प्रभाग समितियों, स्कुल – कालेज, पुलिस थानों सहित विभिन्न सामाजिक संगठना व राजनीतिक पार्टियों के कार्यालय में ध्वजा रोहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ.ध्वज रोहण के समय प्रशासनिक कार्यालयों के प्रगाढ़ में भारी संख्या में शासन व प्रशासन के अधिकारियों सहित भारी संख्या में विभिन्न पार्टियों के पदाधिकारी उपस्थित थे। बतादें कि भिवंडी मनपा मुख्यालय के प्रगाढ़ में महापौर सौ.प्रतिभा विलास पाटिल ने ध्वजा रोहण कर झंडा वंदन किया। धवजा रोहण कार्यक्रम के बाद राष्ट्रीय पुरुषों के प्रतिमाओं व हुतात्मा स्मारक पर माल्यार्पण व पुष्पहार अर्पित किया गया.इस अवसर पर आयुक्त सुधाकर देशमुख, अतिरिक्त आयुक्त ओमप्रकाश दिवटे सहित उप महापौर इमरान वली मोहम्मद सभा गृह नेता विकास निकम, उपायुक्त दीपक झिंजाड, शहर अभियंता लक्ष्मण गायकवाड, सामान्य प्रशासन विभाग सहायक आयुक्त प्रीतम पाटिल, आरोग्य विभाग सहायक आयुक्त प्रीती गाडे, सहायक आयुक्त नितीन पाटिल, जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले, सर्व प्रभाग अधिकारी दिलीप खाने, फैजल तातली, सुनील भालेराव, सुनील झलके, गिरीश घोष्टेकर व अधिकारी कर्मचारी तथा भारी संख्या में नगरसेवक उपस्थित थे.ध्वजा रोहण के बाद महापौर पाटिल सहित सभी अधिकारियों ने तंबाकू मुक्ति और वसुंधरा को सुरक्षित रखने के लिए पर्यावरण को सुरक्षित रखने की शपथ ली.इसके साथ ही शिवाजी चौक पर महापौर प्रतिभा पाटिल, उप महापौर इमरान खान, आयुक्त सुधाकर देशमुख, सभागृह नेता विकास निकम,अतिरिक्त आयुक्त ओमप्रकाश दिवटे के हस्ते सफाई कर्मचारियों को गणवेश वितरित किया गया।


भिवंडी प्रांत कार्यालय में नव नियुक्त उप विभागीय व दंडाधिकारी बालासाहेब बाघचौरे ने ध्वजा रोहण किया.भिवंडी पुलिस उपायुक्त कार्यालय के प्रगाढ़ में पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण ने ध्वजा रोहण किया.इस अवसर सभी पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षकों के साथ भारी संख्या में पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.इसके साथ ही तहसील प्रगाढ़ में भिवंडी तहसीलदार अधिक पाटिल ने ध्वजा रोहण किया.जिसमें सभी नायब तहसीलदार, मंडलाधिकारी सहित तलाठी सजा के सभी तलाठी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे भिवंडी पंचायत समिति कार्यालय में गट विकास अधिकारी डाॅ. प्रदीप घोरपड़े ने ध्वजा रोहण किया।


इसी तरह बाल सुधार गृह में भिवंडी प्रांत अधिकारी बाला साहेब वाघचौरे ने ध्वजा रोहण कर झंडा वंदन किया.शांतिनगर पुलिस थाना प्रगाढ़ में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शीतल राऊत, कोन गांव पुलिस थाना में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गणपत पिंगले, नारपोली पुलिस थाना में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मालोजी शिंदे, शहर पुलिस थाना में सुभाष कोकाटे, भोईवाडा पुलिस थाना में शंकर इंदरलकर तथा निजामपुरा पुलिस थाना में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय डोलस ने ध्वजा रोहण कर झंडा वंदन किया तथा मिठाईयां बांटी. भिवंडी मनपा के पांचों प्रभाग समितियों में सभापतियों ने ध्वजा रोहण कर झंडा वंदन किया.इस अवसर पर प्रभाग के सभी प्रभारी सहायक आयुक्त तथा कार्यालय अधीक्षक सहित प्रभाग में कार्यरत सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।


भिवंडी कांग्रेस पार्टी मुख्यालय पर भिवंडी कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट रसीद ताहिर मोमिन, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी मुख्यालय के प्रगाढ़ में शहर अध्यक्ष भगवान टावरे, भाजपा कार्यालय में विधायक महेश चौगुले व संतोष शेट्टी, शिवसेना भवन पर शहर प्रमुख सुभाष माने पूर्व विधायक रुपेश दादा महात्रे तथा सपा मुख्यालय जकात नाका पर प्रमुख महा सचिव रियाज शेख ने ध्वजा रोहण कर झंडा वंदन किया गया.वही पर AIMIM के भिवंडी कार्याध्यक्ष शादाब उस्मानी ने झंडा वंदन के बाद स्वं.इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल में इलाज करवा रहे मरीज़ों के बीच फल वितरित कर इस आज़ादी का जश्न मनाया.इसके साथ सभी ग्राम पंचायत कार्यालयों में ध्वजा रोहण कर झंडा वंदन किया गया।

Related posts

डॉ.सदानंद पाटील यांच्या अमृत महोत्सवी पुस्तक प्रकाशनाचे भाग्य मला मिळावे – ना.कपिल पाटील

Bundeli Khabar

महाराष्ट्र राज्य शिक्षक सेना ठाणे जिल्हाच्या वतीने जिल्हा परिषद अध्यक्षांच्या दालनात शिक्षण अधिकाऱ्यांसमवेत विशेष बैठक संपन्न

Bundeli Khabar

ठाणे जिल्हा परिषदेच्या जल जीवन मिशन विभागाच्या प्रकल्प संचालक पदी श्री. दादाभाऊ गुंजाळ यांची नियुक्ती

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!