29.4 C
Madhya Pradesh
April 30, 2024
Bundeli Khabar
Home » कलेक्टर का ग्रामीण क्षेत्रों में औचक निरीक्षण
मध्यप्रदेश

कलेक्टर का ग्रामीण क्षेत्रों में औचक निरीक्षण

कलेक्टर ने ग्वारी पहुंचकर मूंग उड़द के संबंध में किसानों से चर्चा की

पाटन / सजल सिंघई

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने पाटन भ्रमण के मौके पर ग्राम ग्वारी पहुंचकर वहां के किसानों से चर्चा की तथा उनमें मूंग और उड़द के रकबों एवं उत्पादन के बारे में जानकारी प्राप्त की। श्री शर्मा ने मूंग और उड़द की फसल लेने वाले किसानों को आश्वस्त किया कि तकनीकी वजहों से बंद पोर्टल के चालू होते ही उनकी पूरी उपज का समर्थन मूल्य पर उपार्जन किया जायेगा। उन्होंने मौके पर मौजूद राजस्व अधिकारियों को मूंग और उड़द के उपार्जन के लिये पंजीयन कराने वाले हर एक किसान के रकबे का पुर्न सत्यापन करने के निर्देश भी दिये। साथ ही एसडीएम पाटन को लोहारी स्थित गोदाम का निरीक्षण करने तथा अनियमितता मिलने पर तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें-बुन्देली ब्रेकिंग: आज की टॉप 10 खबरें

किसरोंद के किसानों से मूंग-उड़द के सत्यापन के संबंध में चर्चा

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने शाहपुरा ब्लॉक के किसरोंद गांव में जाकर बड़े किसानों का मूंग उडद के उत्पादन की जानकारी ली तथा रकबा व स्टॉक का सत्यापन किया। उन्होंने किसानों से चर्चा के दौरान स्पष्ट किया कि मूंग और उड़द के रकबे के पूर्ण सत्यापन का मकसद सिर्फ व्यापारियों और बिचौलियों को उपार्जन व्यवस्था का अनुचित लाभ लेने से रोकना है। उन्होंने साफ किया कि मूंग और उड़द की फसल लेने वाले किसानों को इससे किसी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है। कलेक्टर शर्मा ने कहा कि पोर्टल चालू होते ही वास्तविक किसानों से एफएक्यू क्वालिटी की उनकी पूरी-पूरी उपज का उपार्जन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मूंग और उड़द के उपार्जन का कार्य 15 सितम्बर तक जारी रहेगा। इस दौरान शाहपुरा एस डी एम अनुराग तिवारी,तहसीलदार शाहपुरा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

डिप्टी कलेक्टर जबलपुर का सोनू सूद ने आभार प्रकट किया

Bundeli Khabar

भारी जन समर्थन के साथ विधायक राजेश (बब्लू) शुक्ला ने दाखिल किया नामांकन

Bundeli Khabar

विक्टोरिया अस्पताल में दिव्यांग प्रमाण-पत्र बनवाने के लिए पैसे की मांग की मजिस्ट्रियल जांच

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!