30.2 C
Madhya Pradesh
October 5, 2024
Bundeli Khabar
Home » 160 केंद्रों के साथ टीकाकरण महा अभियान आज से 30 तक
मध्यप्रदेश

160 केंद्रों के साथ टीकाकरण महा अभियान आज से 30 तक

कोविड-19 वैक्सीनेशन महा-अभियान आज से 30 जून तक

जिले में टीकाकरण महाअभियान के लिए 160 केन्द्र निर्धारित

टीकमगढ़ / ब्यूरो

कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी के निर्देशन में 21 जून 2021 योग दिवस से 30 जून 2021 तक कोविड वैक्सीनेशन महा अभियान चलाया जायेगा। अभियान का शुभारंभ 21 जून सोमवार को किया जायेगा। जिसमें टीकमगढ़ जिले के 160 केन्द्रों में 13200 नागरिकों का टीकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कोविड-19 महा वैक्सीनेशन अभियान के पहले दिन जिले में 13200 नागरिकों एवं दूसरे से छटवें दिन तक 10600-10600 नागरिकों का टीकाकरण किया जायेगा।
कोविड-19 महा वैक्सीनेशन अभियान के लिए टीकमगढ़ शहरी क्षेत्र में 11 टीकाकरण केन्द्र नगर भवन, राजमहल, मंगल भवन, सिंधी धर्मशाला, नजरबाग, पुष्पा स्कूल, ईदगाह सिविल लाईन, एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र में 2, रामनिवास हॉकी ग्राउंड के पास तथा उत्सव भवन टीकमगढ़ में केन्द्र बनाये गये है।
इसी प्रकार विकासखण्ड बड़ागांव में 38 टीकाकरण केन्द्र सामुदायिक स्वा केन्द्र बड़ागांव, पंचायत भवन मौखरा, पंचायत भवन अटरिया, पंचायत भवन दरगुंवा, पंचायत भवन अंतौरा, पंचायत भवन हैरदपुर, पंचायत भवन पीएचसी बुडे़रा, पंचायत भवन नन्हीटेहरी खास, पंचायत भवन लारखास, पंचायत भवन डिकौली, पंचायत भवन नयागांव, पंचायत भवन समर्रा, पंचायत भवन गुदनवारा, पंचायत भवन पातरखेरा, पंचायत भवन नैनवारी, पंचायत भवन संदरपुर, पंचायत भवन सापौन, पंचायत भवन मबई, पंचायत भवन मजना, पंचायत भवन दुर्गापुर, पंचायत भवन लखौरा, पंचायत भवन प्रेमपुरा, पंचायत भवन जसबंत नगर, पंचायत भवन हजूरीनगर, पंचायत भवन हीरानगर, पंचायत भवन पहाड़ीखुर्द, पंचायत भवन गोपालपुरा, पंचायत भवन कारी वार्ड नं. एक तथा दो, पंचायत भवन मउघाट, पंचायत भवन महाजरपुरा, पंचायत भवन अस्तौन, पंचायत भवन करमारई, पंचायत भवन खिरिया, पंचायत भवन पहाड़ी तिलवारन, पंचायत भवन पठा, पंचायत भवन माडूमर तथा पंचायत भवन सूरजपुरा में टीकाकरण केन्द्र निर्धारित किये गये है।
इसी प्रकार बल्देवगढ़ विकासखंड में 32 टीकाकरण केन्द्र पंचायत भवन देरी, भेलसी, मलगुंवा, गुना, एरोरा, मातौलखास, फुटेर चक्र-एक, कैलपुरा, चंदेरीखास, सुजानपुरा, सरकनपुर खास, सिजौरा, देवरदाखास, लड़वारी, कोटरा, वनपुरा बुजुर्ग, हटा, फुटेर चक्र-2, डुम्बार, गुखरईखास, हीरापुर खास, पचेरखास, धर्मपुरा, धनेरा, टीला, हरपुरा, बल्देवगढ़ वार्ड नं. 8, बल्देवगढ़ बार्ड नं. एक, बल्देवगढ़ बार्ड नं. 6, खरगापुर वार्ड नं. एक, खरगापुर वार्ड नं. 2 तथा खरगापुर वार्ड नं. 3 में बनाये गये है।
इसी प्रकार जतारा विकासखंड में 40 टीकाकरण केन्द्र शा.उ.मा.वि. बालक जतारा एक, शा.जू.बे. स्कूल नायक तिराहा जतारा, तहसील जतारा कक्ष क्र. 8, शा. महाविद्यालय जतारा, सामुदायिक भवन जतारा, सामुदायिक भवन लिधौरा एक, सामुदायिक भवन लिधौरा 2, तहसील कार्यालय लिधौरा एक, पीएचसी लिधौरा, पंचायत भवन सतगुवा, मुहारा, वीरऊ, ईशोन, तहसील मोहनगढ़ एक, पंचायत भवन मोहनगढ़, पीएचसी मोहनगढ़, पंचायत भवन नंदनवारा, बंधा, अचर्रा, बृषाभानपुरा, नादिया, पीएचसी दिगौड़ा, पंचायत भवन दिगौड़ा, पूनौलखास, बम्हौरीखास, बिलगांय, बछौड़ा, पीएचसी चंदेरा, पंचायत भवन चंदेरा, टानगा, देवराहा, बगौरा, पैतपुरा, पीएचसी जरूवां, पंचायत भवन बैरवार, किटाखेरा, रामगढ़, हरपुरा, गोर, जगतनगर तथा शिवराजपुरा में बनाये गये है।


इसी प्रकार पलेरा विकासखंड में 39 टीकाकरण केन्द्र पलेरा सीएचसी कैम्पस, पलेरा बीएचएस, पलेरा शासकीय महाविद्यालय, पलेरा तहसील प्रांगण, उप स्वा. केन्द्र रामनगर, उप स्वा. केन्द्र रमपुरा, उप स्वा. केन्द्र पुरैनिया, उप स्वा. केन्द्र बन्नेबुजुर्ग, उप स्वा. केन्द्र बूदौर, उप स्वा. केन्द्र घूराखास, प्राथ. स्वा. केन्द्र कछौरा, उप स्वा. केन्द्र खजरी, आंगनवाड़ी केन्द्र गोवा, प्रा. स्वा. केन्द्र बरानाथर, उप स्वा. केन्द्र कपासी, उप स्वा. केन्द्र लारोंन, पंचायत भवन नयागांव, पंचायत भवन सैपुरा, पंचायत भवन टौरिया खास, उप स्वा. केन्द्र आलमपुरा, उप स्वा. केन्द्र परा, उप स्वा. केन्द्र सिमरा, पंचायत भवन मगरई, पाली, प्राथ. स्वा. केन्द्र बम्हौरीकलां, पंचायत भवन कनेरा, उप स्वा. केन्द्र कंजना, पंचातय भवन वीरपुरा, पहाड़ी, उप स्वा. केन्द्र हरकनपुरा, पंचायत भवन जेवर, उप स्वा. केन्द्र श्यावनी, उप स्वा. केन्द्र सरगवारा, पंचायत भवन उदयपुरा, उप स्वा. केन्द्र महेवा चक्र-3 पंचायत भवन मैंदवारा, पंचायत भवन नुना, उप स्वा. केन्द्र खरों तथा आंगनवाड़ी केन्द्र सुनरई में बनाये गये हैं।
इस महाअभियान के अंतर्गत सभी केन्द्रो पर 18 वर्ष से ऊपर की आयु के सभी नागरिकों का कोविड टीकाकरण किया जायेगा। इस महाअभियान के व्यापक प्रचार और क्राइसिस मैनेजमेंट समूहों की भागीदारी के माध्यम से व्यापक सामाजिक मोबीलाइजेशन और जागरूकता बढ़ाने के प्रयास किये जा रहे है। जिससे टीकाकरण महाअभियान कोरोना की तीसरी लहर से बचने में मदद करेगा। सीएमएचओ डॉ शिवेन्द्र चौरसिया ने जिले के नागरिको से अपील की है कि टीकाकरण महाअभियान के केन्द्रो पर 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति जो टीका लगवाने से छूट गये हैं, वे टीका अवश्य लगवायें।

Related posts

नाले के उफान से घरों में घुसा पानी:महीनों से स्ट्रीट लाइट बंद

Bundeli Khabar

मंत्री भार्गव ने किया मड़ई महोत्सव का शुभारंभ

Bundeli Khabar

जिला दंडाधिकारी ने की दो अपराधियों पर एनएसए की कार्यवाही

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!