21.7 C
Madhya Pradesh
September 29, 2025
Bundeli Khabar
Home » छतरपुर जिले के सच्चे सपूत
मध्यप्रदेश

छतरपुर जिले के सच्चे सपूत

Bundelikhabar

जनता की सेवा मेरी पहली प्राथमिकता- योगेंद्र सिंह चन्देल(छोटृॆ राजा खजुराहो रसोई)

छतरपुर(मोहम्मद साजिद)- कोई व्यक्ति जनता की सेवा को ही सबसे पहले और अंतिम मान लेता है तो जनता भी आपदा के समय उसे ही याद करती है जो उसकी सहायता कर सकें और यही उदाहरण हमें कोरोना महामारी की दूसरी लहर मैं देखने को मिला कि किस तरह से किसी पद पर भी न रहते हुए योगेंद्र सिंह चंदेल ने स्वयं अपने दृढ़ निश्चय से ठान लिया था कि इस विकराल महामारी मैं भी जनता का साथ नहीं छोड़ना और क्षेत्र के लोगों के दुखों को कम करने में लगे रहे जनता की सेवा करते करते अपने परिवार को भी संक्रमित कर बैठे लेकिन अपने परिवार के साथ साथ क्षेत्र की जनता का भी ख्याल रखा योगेंद्र सिंह चंदेल ने l और कर दिखाया कि अगर सच्ची सेवा दिल दिमाग दोनों मैं बैठ जाए तो कोई भी परेशानी सच्ची सेवा करने से नहीं रोक सकती।

परशुराम तिवारी कोरोना वॉलिंटियर खजुराहो

आज मैंने भारत के सच्चे नागरिक होने का कर्तव्य निभाया है जब से हमारे देश में कोरोनावायरस ने कहार बरसाया है तब से हम और हमारे साथियों ने लोगों को जागरूक किया है जरूरतमंदों के लिए भोजन मार्क्स तथा सैनिटाइजर जरूरतमंदों तक पहुंचाया है और लोगों को वैक्सीन के बारे में समझाते रहे क्योंकि विपक्ष ने हमेशा अफवाह फैलाई है विपक्ष कोरोना जैसी महामारी में देश के लोगों के दिलों में भी जहर घोलने का काम करते रहे आज मैंने अपने कुछ दोस्तों को साथ ले जाकर के अपने वैक्सीन लगवाई साथ ही संजय जैन उनकी वाइफ श्रीमती चंदा जैन गोपाल तिवारी निक्की जैन
सहित अभी तक 89 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है


Bundelikhabar

Related posts

मोबाईल चोर चोरी के मोबाईलों के साथ गिरफ्तार

Bundeli Khabar

उच्च न्यायालय में नेशनल लोक अदालत के माध्यम 378 प्रकरणो का निवारण

Bundeli Khabar

बिजावर: शासकीय भूमि पर सरपंच का कब्जा

Bundeli Khabar
error: Content is protected !!