38.6 C
Madhya Pradesh
May 7, 2024
Bundeli Khabar
Home » ऑड इवन फॉर्मूले से खुलेंगे बाज़ार
मध्यप्रदेश

ऑड इवन फॉर्मूले से खुलेंगे बाज़ार

पाटन (सजल सिंघई)– आज से अनलॉक वन की प्रक्रिया चालू हो गयी जिसके तहत ऑड इवन फार्मूला के तहत बाजार खोले गए। प्रशासन ने क्राइसिस मैनेजमेंट के साथ कोरोना कर्फ्यू अनलॉक करने के संबंध में बैठक की। बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि बाजार को ऑड इवन फॉर्मूला लगा कर खोला जुए जिसके तहत नगर परिषद द्वारा सभी दुकानों पर क्रमांक अंकित किये गए। और यह निर्णय लिया गया कि सम संख्या वाली दुकानें सोमवार,बुधवार और शुक्रवार को खोली जाएगी एवं बिषम संख्या वाली दुकानें मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को खोली जाएंगी एवं रविवार को बाजार पूर्णतः बंद रखा जाएगा। क्राइसिस कमेटी द्वारा यह निर्णय इसलिये लिया गया ताकि व्यापारियों और नागरिकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए संक्रमण चेन को तोड़ा जाए। क्योंकि कोरोना संकट में अर्थव्यस्था की मार पिछले 14 महीने से झेल रहे व्यापारियों का ध्यान रखना भी प्रशासन का दायित्व है इसलिये धीरे धीरे पाबंदियों को हटाया जाए ताकि आम लोगों की ज़िंदगी पटरी पर आ सके। इसी के चलते आज प्रशासन ने पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी निगरानी में बाज़ारों को खुलवाया एवं जब बाज़ार खोले गए उस समय सारा प्रशासनिक अमला उपस्थित रहा। राजस्व बिभाग से नायब तहसीलदार सुरभि जैन, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री नीलम चौहान एवं पुलिस विभाग से उप.निरीक्षक अनुराग तोमर एवं दीपचंद धनगर उपस्थित रहे। जिनके द्वारा दुकानदारों को समझाया गया कि मास्क और सोशल डिस्टेनसिंग के नियमों को ध्यान में रखते हुए दुकानें खोली जाएं।

हम लोगों के द्वारा ये प्रयास किया जा रहा है कि बाज़ारों में भीड़ न बढ़ पाए जिसके तहत कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके। लोगों को जागरूक करने प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है जिसके चलते मुनादी, लाऊड स्पीकर और नगर भृमण कर लोगों को जागरूक किया जा रहा। एवं दुकानदारों को भी समझाईस दी गई है कि कोविड टेस्ट करवाने के बाद ही अपने प्रतिष्ठान खोलें। – नीलम चौहान (CMO पाटन)

Related posts

देशी शराब दुकान के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन

Bundeli Khabar

पाटन:एसडीओपी स्थानांतरण के कारण चरमराई कानून व्यवस्था

Bundeli Khabar

बजट 2022 को लेकर सामने आया कृषि मंत्री का बड़ा बयान

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!