बिजावर (हुसैन निज़ामी)- बिजावर नंदगांव तिराहा पर एक वाहन वाहन क्रमांक MP15GA0465 दुर्घटनाग्रस्त पड़ा हुआ तभी वहां से गुजर रहे SDM बिजावर राहुल सिलाड़िया ने उक्त वाहन को देख अपबिजावर नंदगांव तिराहा पर एक पिकअप वाहन क्रमांक MP16GA0465 दुर्घटना ग्रस्त हालात में पड़ा हुआ था तभी वहां से गुजर रहे SDM बिजावर राहुल सिलाड़िया ने अपना वाहन रोक घटना में घायल हुए दो लोगों को अपने वाहन से स्वस्थ केंद्र तक भेजा और एक मानवता की मिसाल पेश की। प्राप्त सूत्रों के अनुसार वाहन ओम प्रकाश अग्रवाल नगाड़ा सेठ का बताया जा रहा है जो खाली बारदाना ले कर जा रहा है। वाहन दुर्घटना के समय वाहन में दो लोग सवार थे जो घायल हुए है। एवं जान माल का कोई नुकसान नही हुआ। वाहन में सवार लोग बिजावर के बताए जा रहे हैं।
Home » दुर्घटना ग्रस्त वाहन को देख SDM ने पेश की मानवता की मिशाल
next post
Related posts
- Comments
- Facebook comments