बिजावर।(कपिल खरे)-अनुविभाग क्षेत्र में युवा शक्ति संगठन लगातार समाज सेवा के कार्यों में अग्रसर है युवा शक्ति संगठन द्वारा पिछली वर्ष भी लॉकडाउन के समय ग्रामीण सेवा किट सहयोग अभियान के माध्यम से अनु विभाग के लगभग 15 से अधिक गांव में राशन सामग्री पहुंचाई गई थी इसी भांति इस वर्ष भी युवा शक्ति संगठन द्वारा संकट के समय में ग्रामीण क्षेत्रों में असहाय एवं जरूरतमंद लोगों तक राशन सामग्री पहुंचाई जा रही और लोगों को वैक्सीन लगवाने , मार्क्स पहनने, भीड़भाड़ के स्थानों से बचने ,अधिक से अधिक हाथ धोने के लिए भी प्रेरित किया गया जिसमें गायत्री संतोष शिक्षा प्रसार समिति का भी सहयोग रहा इस दौरान संगठन से अनूप चौरसिया, अनुराग, रोहित,कृष्णकांत, अभिषेक, कृष्णा, मनीष ,राहुल आदि समाजसेवी को ने अपना योगदान दिया
Home » युवा शक्ति संगठन द्वारा असहाय एवं जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाई गई राशन सामग्री
previous post
Related posts
- Comments
- Facebook comments