पाटन/संवाददाता
प्रति बर्ष कि भांति इस बर्ष भी पाटन नगर के गुरु मोहल्ला स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर तीन दिवसीय श्री राम जन्मोत्सव कार्यक्रम की धूम प्रारम्भ हो गई है जो आज 6 अप्रेल से 8 अप्रेल तक छाई रहेगी।
ज्ञात हो कि चैत्र नवरात्र मे प्रति बर्ष भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का जन्मोत्सव राम नवमी बड़ी धूम-धाम से मनाई जाती है उक्त आयोजन अनवरत कई बर्षों से किया जाता है जो नगर की प्रतिष्ठा स्थली श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर मे किया जाता है उक्त आयोजन पाटन विधानसभा के पूर्व विधायक स्व. पं. श्री भगवत प्रसाद गुरु जी द्वारा कराया जाता रहा है किन्तु आज उनके देवलोक गमन के पश्चात् भी उनके पुत्रों द्वारा उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है आयोजनकर्ता पं. संजय गुरु, पं. संदीप गुरु, पं. सुरेंद्र गुरु,पं. सुधीर गुरु,पं. सत्येंद्र गुरु, पं. सचिन गुरु मिलकर इस परंपरा को चला कर नगर वासियों को धर्म लाभ अर्जित करा रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 6 अप्रेल से यह आयोजन प्रारम्भ हो कर भगवान के जल बिहार के साथ 8 अप्रेल को पूर्ण हो जायेगा, जिसमे प्रदेश के जाने माने कलाकार भजनो के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं।