33.8 C
Madhya Pradesh
April 23, 2025
Bundeli Khabar
Home » योगेश्वर भगवान कृष्ण और श्रीराधा जी को अबीब और फूल बर्षा कर मनाई रंग पंचमी
मध्यप्रदेश

योगेश्वर भगवान कृष्ण और श्रीराधा जी को अबीब और फूल बर्षा कर मनाई रंग पंचमी

पाटन/संवाददाता   नगर के तान्या कॉन्वेंट हायर सैकेंडरी स्कूल मे फूलों की होली खेलकर रंगो के पर्व होली का त्योहार मनाया गया l जिसमे विद्यालय के प्राचार्य सी. एस. ठाकुर व उपप्राचार्य सुजीत सिंह ठाकुर ने श्रीराधा कृष्णजी को तिलक लगाकर व पुष्प वर्षा कर उत्सव की शुरूआत की lतत्पश्चात विद्यालय परिवार के सदस्यों ने भगवान श्री कृष्ण व एक- दूसरे पर पुष्पो की वर्षा की l इस अवसर पर सभी ने होली के गीत गाये व ऐसा माहौल बना की सब नाचने लगे और होली एवं भगवान के जयकारे लगाने लगे ।

परिसर हुआ वृन्दावन –
फूलों संग होली एवं भगवान के जयकारों के साथ विद्या का मंदिर भी लगने लगा कि जैसे कि वृंदावन में हो।इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रताप नामदेव, नारायण केसरवानी ,ब्रजेश विश्वकर्मा, अनिल पटेल,जसपाल सिंह,हेमंत शर्मा, मनीषा ठाकुर,धनंजय प्यासी,शिवानी नामदेव,अर्चना बर्मन,सीताराम सिंह,महेंद्र चौबे, रजनी ठाकुर ,स्नेहा शर्मा,विवेक अहीवासी , शालनी ठाकुर,प्रिया गुप्ता,प्रिया तिवारी ,अंजना मिश्रा, अंजुश्री मिश्रा, देवीदीन पटेल,नन्ही मेडम,दुर्गा मेडम,ज्योति रैकवार ,मानसी पस्तरिया,मानसी पटेल,प्रियंका द्विवेदी,आकांक्षा सिंघई ,अंजलि श्रीवास आदि शिक्षक एवं छात्र – छात्राएं और स्कूल परिवार उपस्थित रहा।

Related posts

कांग्रेस ने आचार संहिता उलंघन मामले में पुलिस को दिया ज्ञापन

Bundeli Khabar

नगर निगम सेवा प्रदाता की भूमिका में कार्य करें- कलेक्टर शर्मा

Bundeli Khabar

हरपालपुर में राजस्व, आबकारी एवं पुलिस विभाग की संयुक्त कार्यवाही

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!