छतरपुर/ब्यूरो
छतरपुर जिले के साथ साथ मध्य प्रदेश मे अपनी एक अहम पहचान कायम करने वाले सिटी कोतवाली प्रभारी अरबिंद कुजूर ने खुद को गोली मार कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है, ज्ञात हो की छतरपुर मे पत्थरबाजी कांड से अरबिंद कुजूर न कि छतरपुर मे बल्कि समूचे मध्य प्रदेश मे सुर्खियों मे आये थे तभी से उनकी एक दबंग छवि आम जनता के बीच सराहना लूट रही थी।
क्या है मामला :
छतरपुर नगर की सिटी कोतवाली मे पदस्थ नौजवान थाना प्रभारी अरबिंद कुजूर ने खुद को अपनी सर्विस रिवाल्वर से गोली मार कर आत्म हत्या कर ली है प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी अपने किराये के निवास पेप्टेक सिटी कालोनी मे अकेले रहते थे जिनके के उनका केयर टेकर और एक पालतू कुत्ता साथ मे रहता था बाकी परिवार सागर मे निवास करता था कल शाम लगभग 6-7 बजे उन्होंने अपनी ही सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर।
कथित प्रेमिका हिरासत में :
सूत्रों के अनुसार थाना प्रभारी कि आत्महत्या के सम्बन्ध मे एक कथित महिला को हिरासत मे लिया गया है ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि ये ब्लैक मैलिंग का कोई मामला भी हो सकता है जिसमे किसी अनैतिक दबाब के चलते थाना प्रभारी ने यह कदम उठाया है हालांकि अभी ऐसे कई सवालों के जबाब अभी शेष है जो पुलिस विवेचना मे निकल के सामने आएंगे।
क्या कहा डीआईजी ललित शाक्यवर ने-
सूबे के डीआईजी ललित शाक्यवर ने बताया कि थाना प्रभारी अरबिंद कुजूर ने शाम को अपने किराये के निवास पेप्टेक सिटी कालोनी मे खुद को कमरे मे बंद कर के गोली मार ली जिसकी सुचना उनके केयर टेकर द्वारा सिटी कोतवाली मे दी गई थी जिसके बाद पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़ कर उनको बाहर निकाला गया, साथ ही एफएसएल टीम द्वारा कमरे से साक्ष्यों को खगाला जा रहा है।
सीडीआर से खुल सकते हैं कई राज:
पुलिस के साथ साथ आम जनता का भी ऐसा मानना है कि मोबाइल जब्ती के साथ कॉल डिटेल्स से भी थाना प्रभारी कि मौत के कई राज खुल सकते हैं जिससे यह पता लगाया जा सकता है कि ऐसी कौन सी मजबूरी रही होंगी जिसके चलते इस दबंग थाना प्रभारी ने मौत का रास्ता चुना।