.खेल जीवन की प्राण वायु : लोकायुक्त एस पी संजय साहू
.व्यक्तित्व विकास का सशक्त जरिया – खेल : माननीय न्यायाधीश भिड़े
.नोनिहलो के साथ हीअर्जुन अवार्डी उपनिरीक्षक सुनीता पंच ,आचार्य जगेंद्र सिंह और विविध क्षेत्र में योगदान देने वाले भी हुए सम्मानित
पाटन/संवाददाता
तान्या कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक क्रीड़ा उत्सव संपन्न। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि लोकायुक्त एस पी संजय साहू ,माननीय न्यायाधीश दशरथ सिंह भिड़े, दैनिक अग्निबाण के संपादक संचालक पं. मदन मोहन अवस्थी व विद्यालय के प्राचार्य सी. एस. ठाकुर ने माँ वीणा पाणी के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके पश्चात विविध खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे लोकायुक्त एसपी श्री संजय साहू ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल जीवन की प्राणवायु हैं और मनोरंजन एवं स्वास्थ्य लाभ देने वाले भी। वही न्यायाधीश दशरथ सिंह भिड़े ने खेलों को व्यक्तित्व विकास का सशक्त जरिया बताते हुए कहा कि खेलों से बच्चों का समाजीकरण तीव्र गति से होता है तथा खेल शारीरिक व बौद्धिक विकास में सहयोगी होते हैं।
विशिष्ट अतिथि मदन मोहन अवस्थी ने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभ कामनाएं दी।बच्चों द्वारा अतिथियों का स्वागत और आगमन बेंड के साथ छात्राओं ने किया साथ ही अतिथियों ने सभी दलों के पास जाकर दल नायकों से मिलकर उनके दल के बारे में पूंछा और उनको उस संबंध में जानकारी दी।इस अवसर नगर परिषद अध्यक्ष आचार्य जगेंद्र सिंह को नगर में सराहनीय कार्य करने,अर्जुन अवार्ड प्राप्त उप निरीक्षक श्रीमती सुनीता पंच, कराते के 5 ब्लेक बेल्ट प्राप्त संतोष पटेल,समाजसेवी शानू बजाज,क्रिकेटके क्षेत्र में धर्मचंद जैन का शाल ,श्रीफल और सम्मान पत्र देकर किया सम्मानित ।
कार्यक्रम का समापन विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप मेडल व प्रमाण पत्र देकर किया गया ।पुरुस्कार पाकर नोनिहलो के चेहरे खिल उठे इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक, शिक्षिकाओ के साथ ही समस्त छात्र – छात्राओं की उपस्थिति सराहनीय रही ।