श्री जाबाली पिक्चर्स और रामरतन मोशन फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रहे बुंदेली धारावाहिक झुमरी की लुगाई का मुहूर्त 11 दिसंबर 2014 को संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य कलाकार संजय वैद्य, दिव्या और डॉक्टर सतीश पटेल के साथ मुहूर्त शॉट लिया गया, जिसे अंशुल जी चंदेल और हिमांशु जी चंदेल ने क्लैप दिया। धारावाहिक का निर्देशन राम सौऺधिया द्वारा किया गया, जबकि कैमरे की जादूगरी ठाकुर समर सिंह, अजीत तिवारी एवं शिवांशु शर्मा ने दिखलाई और मुहूर्त शॉट को अपने कैमरे में कैद किया।
इस कार्यक्रम में धारावाहिक से जुड़े अन्य मुख्य कलाकार और कला प्रेमी ऐ के पाठक, चेतन शर्मा, जस्सी संधु, सुरेश दुबे, गोपाल श्रीवास्तव, नरेंद्र राज, अनिल सोनी, राजेश सैनी, राकेश शिवहरे, आशु बर्मन, युगल तिर्की, नरेश पोर्ते और आशुतोष सोधा उपस्थित थे, इन सभी ने कलाकारों की अभिनय प्रतिभा को देखकर उनका उत्साहवर्धन किया।
@YM_Dharm