बिजावर/ सुरेश रजक
छतरपुर पुलिस द्वारा फरार वांछित अपराधियों, अवैध हथियार एवं अवैध मादक पदार्थ संबंधी आरोपियों को निरंतर गिरफ्तार किया जा रहा है। थाना मातगुवां पुलिस ने पृथक पृथक स्थान से अवैध शराब जप्त कर 2 आरोपियों
1. देवी सिंह राजपूत पिता विश्राम सिंह राजपूत निवासी रनगवा थाना मातगुवां
2. जाहर यादव पिता लाले यादव निवासी कोड़न थाना मातगुवां को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत कार्यवाही की। थाना मातगुवां पुलिस ने चोरी, चेक बाउंस सहित चार प्रकरणों के फरार 4 स्थाई वारंटी
3. देवकी नंदन पिता बाबूलाल राजपूत निवासी मातगुवां। (चेक बाउंस के मामले में फरार)
4. मोनू उर्फ तुलसीदास पिता मूलचंद्र कोरी निवासी खेरी थाना मातगुवां (चोरी के मामले में फरार)
5. सत्तू उर्फ राघवेंद्र पिता खचोरे सेन निवासी मझगुआ थाना गुलगंज ( सड़क दुर्घटना के मामले में फरार)
6. कैलाश शर्मा पिता बिहारीलाल निवासी खड़गाय (चेक बाउंस के मामले में फरार) आरोपियों को गिरफ्तार किया। एवं भिन्न भिन्न प्रकरणों के 3 गिरफ्तार वारंटी
7. गयादीन पिता बौरा रैकवार निवासी रगोली थाना मातगुवां।
8. भारत उर्फ़ भरतू पिता वृंदावन राजपूत उम्र 27 साल निवासी इकरा थाना मातगुवां।
9. मनोज पिता लक्ष्मण अहिरवार उम्र 24 साल निवासी मातगुवां थाना मातगुवां। को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में एसडीओपी बिजावर श्री शशांक जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मातगुवां उप निरीक्षक वीरेंद्र रैकवार एवं पुलिस टीम की भूमिका रही।