पाटन/संवाददाता
पाटन नगर मे गत तीन दिनों से चल राष्ट्रीय महिला खो खो टूर्नामेंट का आज समापन हुआ, जिसमे कन्या पूजन कर महिला खिलाड़ियों की विदाई की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार टूर्नामेंट समापन के पश्चात् किड्स जोन स्कूल मे वैभव व्यास एवं छोटे राव साहब और निर्दोष राव साहब केमूरी द्वारा समस्त महिला खिलाड़ियों का सम्मान स्वरूप कन्या पूजन किया गया, क्षेत्रीय विधायक अजय विश्नोई की अध्यक्षता मे उक्त कार्यक्रम को आयोजित किया गया, जिसमे कन्याओं कों चुनरी भेट कर पूजन किया , उक्त कार्यक्रम मे नगर परिषद अध्यक्ष आचार्य जागेंद्र सिंह, ठाकुर उदयभान सिंह, अनुविभागीय अधिकारी मानवेन्द्र सिंह, मधु यादव, छुट्टन यादव, देवेंद्र यादव, कृष्ण कुमार त्रिपाठी एवं रणजीत राठौर ने अपनी सहभागिता दी।
सर्व प्रार्थम अतिथियों द्वारा माँ वीणा वादिनी के सम्मुख दीप प्रज्वालित किया एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभराम्भ किया उसके पश्चात् समस्त प्रदेशों से आई बालिकाओं का पुष्प बर्षा का स्वागत किया गया, जिसके बाद कन्या पूजन का कार्यक्रम आयोजित कर सभी टीमों की यथास्थान के लिए विदाई कर कार्यक्रम का समापन किया गया।