महाराष्ट्र : मीरा भाईंदर-वसई विरार पुलिस आयुक्तालय के क्राइम ब्रांच यूनिट 3 ने शनिवार को क्सई फाटा इलाके में छापा मार कर गांजा की तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 8 लाख 72 हजार रुपये का गांजा बरामद हुआ है। आरोपी मानखुर्द के निवासी हैं।
@राकेश चौबे (बेखौफ भारतीय), महाराष्ट्र