29.4 C
Madhya Pradesh
May 5, 2024
Bundeli Khabar
Home » जुआ फड़ पर क्राइम ब्रांच एवं पुलिस की दबिश
मध्यप्रदेश

जुआ फड़ पर क्राइम ब्रांच एवं पुलिस की दबिश

क्राइम ब्रांच एवं शहपुरा पुलिस का जुए के फड़ पर छापा, 7 जुआड़ी गिरफ्तार, जुआफड़ से फरार 02 फड़बाज एवं नालबाज को भी बनाया गया आरोपी, जुआरियों के कब्जे एवं फड़ से 42 हजार 500 रूपये तथा 6 मोबाइल जप्त

जबलपुर/ब्यूरो

पुलिस अधीक्षक जबलपुर तुषारकांत विद्यार्थी द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये सभी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल एवं एसडीओपी पाटन सुश्री सारिका पाण्डे के मार्ग निर्देशन में थाना शहपुरा एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा ताश पत्तांे पर रूपयांे की हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे 7 जुआरियों केा कपड़ते हुये कब्जे से 42 हजार 500 रूपये, 6 मोबाइल जप्त किये गये फरार 02 फड़बाज एवं नालबाज की सरगर्मी से तलाश जारी है।

थाना प्रभारी शहपुरा श्यामलाल बर्मा ने बताया कि दिनांक 3-4-23 की रात्रि विश्वसनीय मुखबिर से क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि खैरी मोहल्ला में पप्पू सिंह के खेत में बनी टपरिया में लाईट की रोशनी में कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेल रहे हैं, सूचना पर थाना एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां जुआरी पुलिस केा आता देख भागने लगे घेराबंदी कर 07 जुआरियों को पकड़ा गया, नाम पता पूछने पर अपने नाम ओंमकार रजक निवासी ग्राम ठूठा , अंगद चड़ार निवासी सगड़ा महगंवा, किशन साहू निवासी खैरी मोहल्ला शहपुरा, राकेश मल्लाह निवासी भिटौनी शहपुरा, शेख अकरम निवासी कॉलेज के पास शहपुरा, रंजीत पटैल निवासी ग्राम महगवां थाना चरगवां, राजबहादुर पटैल उर्फ रेबू पटैल निवासी चरगवां बताये।
सघन पूछताछ करने पर शहपुरा निवासी किश्सू पटैल एवं विक्कू सिंह ठाकुर द्वारा जुआ खिलवाना एवं नाल काटना बताते हुए पुलिस को आता देख फड़ से दोनों का भाग जाना बताएं। पकड़े गये जुआरियों के पास एवं फड़ से ताश के 52 पत्ते , विभिन्न कम्पनी के 6 नग मोबाइल तथा नगद 42 हजार 500 रूपये जप्त करते हुये जुआरियों के विरूद्ध धारा 13 ए जुआ एक्ट तथा 109 भा.द.वि. के तहत कार्यवाही करते हुये फरार फड़बाज एवं नाल बाज किश्सू पटैल एवं विक्कू सिंह ठाकुर निवासी शहपुरा की सरगर्मी से तलाश जारी है।

Related posts

शासन-प्रशासन के अथक प्रयासों से सौ प्रतिशत हो रहा वेक्सीनेसन

Bundeli Khabar

सूचना का अधिकार अधिनियम की धज्जियाँ उड़ा रहे पचंयात सचिव

Bundeli Khabar

गौ-संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष पहुंचे पाटन

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!