28.7 C
Madhya Pradesh
April 20, 2024
Bundeli Khabar
Home » कागज पर खीर और हाथ में पूड़ी: मध्यान्ह भोजन में बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़
मध्यप्रदेश

कागज पर खीर और हाथ में पूड़ी: मध्यान्ह भोजन में बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़

गौरझामर/गिरीश शर्मा

गौरझामर.शासन और प्रशासन स्कूलों में शैक्षणिक और तमाम व्यवस्थाएं सुधारने कितना भी प्रयास क्यों न कर रहा हों, लेकिन स्कूलों में पदस्थ शिक्षकों की लापरवाहियों के चलते सब कुछ बेपटरी होता दिखाई दे रहा हैं आलम यह हैं कि स्कूलों में बच्चों को मध्याह्न भोजन के लिए बर्तन भी नसीब नही हो रहे हैं। बच्चे अपने घरों से खाना के लिए टिफिन लेकर आते मगर बच्चों को जहां कागज पेपर पर खीर हाथों में पूड़ी व सब्जी टिफिन में परसी जा रही है कन्या संकुल केंद्र गौरझामर के खामखेड़ा मिडिल एकीकृत शाला स्कूल में मध्यान्ह भोजन के समय देखने को मिला जब बच्चे माध्यम भोजन कक्षा में बैठे कर रहे थे जिसमें कुछ बच्चे कागज पेपर पर खीर व हाथों में पूड़ी लेकर खा रहे थे शासकीय स्कूलों में पढऩे वाले छात्रों को शिक्षा की ओर आकर्षित करने के लिए शासन द्वारा मध्यान्ह भोजन योजना का संचालन किया जा रहा हैं। लेकिन स्कूलों में मध्याह्न भोजन का काम देखने वाले समूह जहां इसे अपनी कमाई का जरिया बनाए हुए हैं, वहीं इस व्यवस्था को देखने वाले स्कूलों के शिक्षक भी इस ओर आंखें मूंद हुए हैं लेकिन इस व्यवस्था को लेकर यहां पर पदस्थ शिक्षकों के साथ ही अधिकारियों को भी ऐतराज होता नहीं दिखाई दे रहा हैं। सूत्रों की माने तो संकुल केंद्र में पदस्थ जन शिक्षक व संकुल प्राचार्य देवरी बीआरसी जिला शिक्षा अधिकारी की लापरवाही के कारण आज स्कूलों में ये हालत बनी हुई बच्चे कागज पेपर पर खाना खा रहे है यहां देखने वाला कोई नहीं है। मध्यम भोजन के समय बच्चों को हाथ धोने के लिए साबुन की व्यवस्था भी नहीं है शिक्षकों द्वारा बच्चों के प्रति लापरवाही बरती जा रही है एक ओर बच्चों को सिखाया जाता हैं कि वह हाथ धोकर ही भोजन करें, ताकि किसी प्रकार के कीटाणू खाने के साथ पेट में न जाए। मगर यहां के शिक्षकों द्वारा बच्चों को ऐसी कोई शिक्षा नहीं दी जा रही की बच्चे हाथ धोकर माध्यम भोजन करें

इनका कहना है
बच्चों को कागज पेपर पर खाना दिया जा रहा है तो गलत है क्योंकि स्कूलों में सरकार द्वारा बच्चों को थाली उपलब्ध की गई है अगर स्कूल में बच्चों को ऐसे तरीके से माध्यम भोजन करवाया जा रहा है तो स्कूल स्टाफ और संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी : सागर जिला शिक्षा अधिकारी ए के पाठक

उनका कहना है कि
अगर बच्चों को इस तरीके से माध्यम भोजन करवाया जा रहा है तो इसकी जांच कर स्कूल स्टाफ पर कार्रवाई की जाएगी यह मुद्दा जिला पंचायत की बैठक में उठाया जाएगा : सागर जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवेंद्र राजपूत

इनका कहना है
अगर बच्चों को बच्चों को कागज पर खाना दिया जा रहा है तो इसकी जांच करवाकर जन शिक्षक एवं स्कूल स्तर पर कार्रवाई की जाएगी : देवरी बीआरसी ब्रह्मानंद बच्कैया

Related posts

हत्या में मामले में फरार इनामी आरोपी गिरफ्तार

Bundeli Khabar

ग्राम पंचायत धर्मपुरा के सचिव को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी करने के निर्देश

Bundeli Khabar

अवैध उत्खनन मामले में कलेक्टर ने ठोका 3 लाख 83 हजार का जुर्माना

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!