21.7 C
Madhya Pradesh
October 20, 2024
Bundeli Khabar
Home » लचर स्वास्थ्य सुविधाओं के विरोध में अस्पताल का घेराव
मध्यप्रदेश

लचर स्वास्थ्य सुविधाओं के विरोध में अस्पताल का घेराव

पाटन/संवाददाता
पाटन नगर में विगत दिनों खेल महोत्सव के दौरान हुए हृदय विदारक हादसे के विरोध में आज नगर के नागरिकों द्वारा रैली निकाल कर अस्पताल का घेराव करते हुए एसडीएम पाटन को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन की सुविधाओं को दोषी ठहराया गया।

ज्ञात हो कि बिगत दिनों पाटन खेल महोत्सव के लिए एक काला अध्याय सिद्ध हुआ क्योकिं यहां खेल महोत्सव के दौरान कबड्डी के एक निखरते हुए युवा खिलाड़ी असमय सबको छोड़ कर चला गया, पाटन नगर के चौधरी मोहल्ला निवासी सुरेंद्र यादव के सुपुत्र किशन यादव का खेल के दौरान स्वास्थ्य खराब हुआ जिसको आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया, जिसके साथ ही खेल महोत्सव गमगीन माहौल में बदल गया और खेल महोत्सव को 15 दिन के स्थगित कर दिया गया।

लोगों के अनुसार यह सारा हादसा डॉक्टरों की लापरवाही के चलते हुआ क्योंकि यदि उक्त युवक को समय चलते उचित उपचार दे दिया जाता तो शायद आज वह सकुशल होता, इन्ही सारी अनियमितता के चलते आज नागरिकों द्वारा पाटन अस्पताल का घेराव किया गया, उक्त घेराव बृजभान यादव, कार्तिक यादव, शक्ति यादव, आदर्श यादव, रानू यादव, विवेक यादव, राज सिंह ठाकुर, ऋषभ यादव, आदि लोगों के तत्वाधान में किया गया।

 

Related posts

जनपद सीईओ ने फाँसी लगाकर की खुदकुशी

Bundeli Khabar

बिजावर:केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार के प्रथम नगर आगमन पर भव्य स्वागत

Bundeli Khabar

लोकायुक्त कार्यवाही: सेल्समेन 11 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!