23.3 C
Madhya Pradesh
October 6, 2024
Bundeli Khabar
Home » मकर संक्रान्ति के अवसर पर मेघाश्रेय फाउंडेशन द्वारा सर्वाइकल कैंसर फ्री इंडिया पर जागरूकता अभियान
महाराष्ट्र

मकर संक्रान्ति के अवसर पर मेघाश्रेय फाउंडेशन द्वारा सर्वाइकल कैंसर फ्री इंडिया पर जागरूकता अभियान

मुंबई। मकर संक्रान्ति के अवसर पर मेघाश्रेय फाउंडेशन के द्वारा फाउंडेशन द्वारा सर्वाइकल कैंसर फ्री इंडिया पर जागरूकता अभियान का आयोजन कार्टर रोड, बांद्रा पश्चिम में किया गया। भाजपा के मुंबई अध्यक्ष और आमदार आशीष शेलार, सीमा सिंह (संस्थापक मेघाश्रेय फ़ाउंडेशन) और डॉ मेघना सिंह ने इस अवसर पर ज़रूरतमंद बच्चों को कंबल, पतंग और मिठाइयाँ भी वितरित की।
इस अवसर पर सीमा सिंह ने कहा कि हम लगातार सर्वाइकल कैंसर फ्री इंडिया पर जागरूकता अभियान का आयोजन करते रहते हैं। अगर समय पर महिलाओं में होने वाली इस बीमारी का पता चलता है तो बेहतर उपचार और इलाज संभव हैं। मेघाश्रेय फाउंडेशन की संस्थापक सीमा सिंह अपने बच्चों डॉ मेघना सिंह और श्रेय सिंह के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में सबसे आगे रहती हैं। सीमा सिंह ने अपने बच्चों की ओर से मेघाश्रेया फाउंडेशन की शुरुआत की। मेघाश्रेया फाउंडेशन भारत भर में वंचित बच्चों की बेहतरी और भूखे लोगों को खाना खिलाने की दिशा में काम करता है। अब तक, 50 से अधिक कार्यक्रम और पहल के माध्यम से पूरे भारत में एक लाख से अधिक लोगों के जीवन को बदल दिया है।

Related posts

एमजी डेव्हलपर प्रोग्राम अँड ग्रँटच्या तिसऱ्या सीझनची घोषणा

Bundeli Khabar

जल जीवन मिशन अंतर्गत जिल्ह्याचा सहा महिन्यांचा कृती आराखडा तातडीने सादर करा – जिल्हाधिकारी राजेश नार्वेकर

Bundeli Khabar

धोबीघाट की जनता खुशी के बीच श्रीकांत मिश्र का धूमधाम से मनाया गया जन्मदिन

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!