27.2 C
Madhya Pradesh
November 2, 2025
Bundeli Khabar
Home » मुंबई में फिल्मकारों से मिले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
उत्तरप्रदेश

मुंबई में फिल्मकारों से मिले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Bundelikhabar

मुम्बई। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में मुंबई का दौरा किया और फ़िल्म इंडस्ट्री के अनेक लोगों से मुलाक़ात की।

मुंबई के कोलाबा स्थित होटल ताज में योगी आदित्यनाथ ने फ़िल्मकारों के साथ एक मीटिंग रखी जिसमें सांसद रवि किशन, सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ, बोनी कपूर, सुभाष घई, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ़, मधुर भंडारकर, अनिल शर्मा, राजकुमार संतोषी, सोनू निगम, नारायण सिंह, मनोज जोशी, मनोज मुंतशिर, राजपाल यादव, कैलाश खेर, राहुल देव के अलावा फ़िल्म निर्माता निर्देशक और रिपब्लिकन फ़िल्मस एंड टी.वी. असोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी कैलाश मासूम भी विशेष रूप से शामिल हुए।
कैलाश मासूम ने बताया कि वह ग्रेटर नॉएडा के ज़ेवर क्षेत्र के मूल निवासी हैं और पिछले कई वर्षों से वे यहाँ फ़िल्मसिटी की मांग कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मैं योगी आदित्यनाथ जी का धन्यवाद करता हूं कि वे मेरे गांव दयानतपुर के पास ही फ़िल्म सिटी और ज़ेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कर रहे हैं। स्थानीय निवासी होने के कारण वे फ़िल्मसिटी के विकास में पूरे तन मन धन के साथ कार्य करेंगे।

मीटिंग के दौरान सुनील शेट्टी ने मुख्यमंत्री से “बॉलीवुड बहिष्कार” मुहिम को रोकने की मांग की तो जैकी श्रॉफ़ ने मॉल में बिकने वाले पॉपकॉर्न की क़ीमत कम करने की मांग की। सभी ने अपनी अपनी बात मुख्यमंत्री के समक्ष रखी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी फ़िल्मकारों से उत्तर प्रदेश में निवेश तथा सहयोग करने की बात कही। सभी फ़िल्मकारों ने नई फ़िल्मसिटी और ज़ेवर एयरपोर्ट पर अपने विचार रखे। बहुत से विचारों को मुख्यमंत्री ने स्वीकार किया और भरोसा दिलाया कि उन्हें उत्तरप्रदेश में हर प्रकार की सहायता दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम फ़िल्मों के साथ साथ वेब सीरिज़ पर भी सब्सिडी देने की प्रक्रिया को आगे बढ़ा रहे हैं।


Bundelikhabar

Related posts

मामूली विवाद में भाइयो को चाकू से वार कर किया घायल

Bundeli Khabar

आबकारी विभाग की छापेमार कार्यवाही

Bundeli Khabar

कोरोना काल में लगभग दो साल बाद विद्यालय खुले छात्रों के चेहरों पर मुस्कान

Bundeli Khabar
error: Content is protected !!