37.2 C
Madhya Pradesh
March 29, 2024
Bundeli Khabar
Home » 21 दिसंबर बुधवार को जैन समाज द्वारा अपने प्रतिष्ठान पूर्ण बंद की घोषणा
मध्यप्रदेश

21 दिसंबर बुधवार को जैन समाज द्वारा अपने प्रतिष्ठान पूर्ण बंद की घोषणा

गौरझामर/गिरीश शर्मा

गौरझामर झारखंड में स्थित जैनियो के सबसे बड़े तीर्थ सम्मेद शिखर जी को पर्यटन स्थल बनाये जाने के विरोध में 21 दिसंबर बुधवार को सम्पूर्ण भारत में जैन समाज ने बंद की घोषना कि गई है जिसको लेकर गौरझामर जैन समाज के लोगों ने बुधवार 21 दिसंबर दोपहर 1 बजे जैन समाज एक विरोध प्रदर्शन जुलूस के रूप में बड़े मन्दिर से नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए बस स्टैंड थाने पहुँचकर राष्ट्रपति एवम प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन देंगी जैन समाज के 20 तीर्थंकरों एवम अनंतों मुनिराजों की निर्वाण भूमि शास्वत तीर्थराज श्री सम्मेद शिखर जी को झारखंड सरकार द्वारा पर्यटन स्थल घोषित किये जाने के विरुद्ध देश भर में जैन समाज शांति पूर्वक आंदोलन कर रही है। विश्व भर की जैन समाज की मांग है कि इस सिद्ध भूमि को पर्यटक स्थल अधिसूचित सम्बन्धी आदेश वापिस लिया जाकर, इसे पूर्णतः पावन, पवित्र स्थल घोषित किया जैन समाज के सभी पुरुष स्वेत बस्त्रो में माताएं केसरिया पीले बस्त्रो में नवयुवक अपनी ड्रेश में बच्चे पाठशाला की ड्रीश में बालिकाएं अपनी ड्रेश में इस आंदोलन में साथ रहेंगे। बच्चे स्कूल न जाकर अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे गौरझामर के सभी व्यापारी अपने प्रतिष्ठान पूरे दिन बंद रखकर अपना विरोध प्रकट करेंगे।

Related posts

मौतों का आकड़ा छिपाने पर कांग्रेस ने सिविल लाइन थाने में सौंपा ज्ञापन

Bundeli Khabar

छतरपुर: कलेक्टर का निरीक्षण, इलाज से लेकर साफ-सफाई तक का लिया जायजा

Bundeli Khabar

कलेक्टर ने किया बड़ा मलहरा का औचक निरीक्षण

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!