40.1 C
Madhya Pradesh
May 18, 2024
Bundeli Khabar
Home » पी एच ई विभाग की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे ग्राम वासी
मध्यप्रदेश

पी एच ई विभाग की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे ग्राम वासी

देवरी पी एच ई विभाग की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे ग्राम वासी : ग्राम खामखेड़ा का मामला

गौरझामर/गिरीश शर्मा
गौरझामरपी एच ई विभाग की एस डी ओ एबं उपयंत्री की लापरवाही एबं उदासीनता के चलते ग्रामीणों को नही मिल पा रहा है नल जल योजना का लाभ ग्राम पंचायत खामखेड़ा में मध्यप्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी नल जल योजना भृष्टाचार की भेंट चढ़ गई जहां पर ठेकेदार द्वारा घटिया किस्म केमटेरियल का उपयोग किया गया जिसके चलते ग्राम डाली गई लाइन भी तय मानकों के अनुसार नही डाली गई लाइन डालने के बाद गड्डे भी भरने का कार्य ठेकेदार द्वारा किया जाना था लेकिन ना तो पुराव किया गया है और ना ही पिचिंग जिससे ग्राम खामखेड़ा की सड़कें दलदल युक्त हो गई है विभाग के अधिकारियों द्वारा ठेकेदार पर इस कदर महरवानी की गई कि घटिया स्तर का निर्माण कार्य का भी ठेकेदार को पूरा भुगतान कर दिया गया।ठेकेदार भी मालामाल हो गया और अधिकारी भी। महीनो बीत जाने के बाद भी ग्रामीणों को नल जल योजना का लाभ नही मिल पा रहा है ग्राम खामखेड़ा के ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा वेहद घटिया कार्य किया गया है गांव की सड़कें खोदकर जैसी की तैसी छोड़ दी गई है जिससे पूरे गांव में सड़के खराब हो गई है और हम लोग चल भी नहीं पा रहे हैं ग्रामीण ने कहा कि ठेकेदार द्वारा जो हमारे गांव में नल जल योजना का कार्य किया था उसका निरीक्षण करने एस डी ओ मैडम एक भी बार नही आई जिस कारण ठेकेदार मनमर्जी से घटिया निर्माण कार्य करके चला गया हम लोगों को आज भी नल जल योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत गांव गांव में नल जल योजना के माध्यम से आम नागरिकों को स्वस्थ सुद्ध पानी उपलब्ध करवाता है लेकिन देवरी में पी एच ई की एस डी ओ एबं उपयंत्री का इस और कोई ध्यान नहीं है देवरी की कहानी कुछ और ही है यहाँ ना तो अधिकारी मुख्यालय पर रहते हैं जिस कारण ठेकेदारों दोवारा नल जल योजना की घटिया निर्माण कार्य की शिकायत लेकर ग्रामीण पी एच ई आफिस आते तो है लेकिन उन्हें ऑफिस में कोई मिलता ही नहीं है जिसके सामने अपनी समस्या वता सकें देवरी में पदस्थ उपयंत्री सिर्फ ठेकेदारों के मनमाफिक बिल एबं झूठे माप करने में मस्त है और एस डी ओ प्रांजलि रॉय की तो बात ही निराली है ना तो मैडम मुख्यालय पर रहती है और ना किसी के फोन उठाना उचित समझती है अगर किसी का फोन उठा भी लिया तो बस सिर्फ एक ही जबाब आता है कि में व्यस्त हु या मेरी कलेक्टर के साथ मीटिंग है ना तो हर दिन कलेक्टर की मीटिंग होती है और ना ही बीडीओ कांफ्रेंस इनको तो सिर्फ बहाने आते हैं । ग्राम खामखेड़ा में बनाई जा रही पानी की टंकी में बेहद घटिया किस्म का मटेरियल उपयोग किया जा रहा है और किसी भी प्रकार की तराई नहीं की जा रही है यह टंकी जल्दी धराशाई हो सकती है।

इनका कहना है
नल जल योजना में हुई लापरवाही और ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध न हो पाना सड़क खोदकर पाइपलाइन डाली गई और वापस सड़क नही बनाई गई है तो जांच कराकर दोषी अधिकारी एबं ठेकेदार पर कार्यवाही की जायेगी  : सी एल वर्मा एस डी एम देवरी।

Related posts

डॉक्टर्स डे बिशेष: थैंक यू डॉक्टर

Bundeli Khabar

पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता के समधी ने कनाडा के डॉक्टर के हड़पे एक करोड़

Bundeli Khabar

बैठक में उठा रसोईया की वेतन बढ़ाने का मुद्दा

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!