41.4 C
Madhya Pradesh
May 19, 2024
Bundeli Khabar
Home » मतदाता सूची में नाम जोड़ने 3 एवं 4 दिसंबर को जिलों में लगेंगे विशेष शिविर
मध्यप्रदेश

मतदाता सूची में नाम जोड़ने 3 एवं 4 दिसंबर को जिलों में लगेंगे विशेष शिविर

प्रदेश में चल रहे मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 में 3 एवं 4 दिसंबर को सभी जिलों में विशेष शिविर लगाये जायेंगे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनपुम राजन ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। विशेष शिविर बीएलओ अपने मतदान केंद्र अंतर्गत आने वाले घरों में जाएंगे और छूटे हुए पात्र व्यक्तियों से मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने, संशोधन और परिवर्तन का आवेदन लेंगे। उल्लेखनीय है कि 9 नवंबर से प्रदेश में मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य शुरू हुआ है। इसमें 8 दिसंबर तक नाम जोड़ने, हटाने, संशोधन, परितर्वन के आवेदन लिए जाएंगे। प्राप्त आवेदनों का निराकरण 26 दिसंबर तक किया जाएगा। इसके बाद 5 जनवरी 2023 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। गत 9 नवंबर से शुरू हुए मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 में 30 नवंबर तक नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन, परिवर्तन के 15 लाख 62 हजार 916 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। इसी अवधि में नाम जोड़ने के लिए फॉर्म-6 के 9 लाख 92 हजार 286, नाम हटाने के लिए फॉर्म-7 के 2 लाख 75 हजार 28 और नाम संशोधन, परिवर्तन के लिए फॉर्म-8 के 2 लाख 95 हजार 602 आवेदन मिल चुके हैं।

Related posts

कलेक्टर ने दी सख्त कार्यवाही की हिदायत

Bundeli Khabar

पंचायत चुनाव को लेकर लोगों में असमंजस की स्थिति

Bundeli Khabar

पार्किंग को लेकर जज और वकील आमने-सामने

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!