39.3 C
Madhya Pradesh
April 25, 2024
Bundeli Khabar
Home » राजनेता, व्यवसायी सहित फिल्मी हस्तियों को मिला ‘भारत सम्मान’ पुरस्कार
देश

राजनेता, व्यवसायी सहित फिल्मी हस्तियों को मिला ‘भारत सम्मान’ पुरस्कार

संतोष साहू,

दिल्ली। आज़ादी की 75 वीं वर्षगाँठ के अवसर पर दिल्ली के अशोका होटल में पिछले दोनों “भारत सम्मान 2022” का आयोजन हुआ जिसमें बिहार के लोकसभा सांसद अजय निषाद, उत्तर प्रदेश के लोक सभा सांसद मुकेश राजपूत, हरियाणा की एकमात्र महिला लोक सभा सांसद सुनीता दुग्गल, ज़ेवर उत्तर प्रदेश के विधायक धीरेंद्र सिंह, मुंबई की विधायिका डॉ. भारती लवेकर, उत्तर प्रदेश की पूर्व विधायिका संगीता चेतन चौहान, उत्तर प्रदेश सरकार फ़िल्म बन्धू के चैयरमेन और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के ख़ास सेक्रेटेरी आईएएस नवनीत सहगल, इंडिया के नार्कोटिक्स कमिश्नर आईआरएस राजेश ढाबरे, दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर आईपीएस रॉबिन हिबू, भारत सरकार के पर्यटन और सांस्कृतिक मंत्री किशन रेड्डी के निजी सचिव आईपीएस प्रणव महाजन, फ़िल्म बन्धू उत्तर सरकार के डिप्टी डायरेक्टर दिनेश सहगल, जम्मू के मेयर चंद्र मोहन गुप्ता, फ़िल्म अभिनेत्री व गायिका सलमा आगा, पद्मभूषण गायक उदित नारायण, संगीतकार अनु मलिक, गायिका कल्पना पटवारी, अभिनेत्री कंचन अवस्थी, जी न्यूज़ के मालिक पुनीत गोयंका, उद्योगपति विजय केडिया, साई हॉस्पिटल मुंबई के मालिक डॉ. ख़ालिद शेख़, उद्योगपति हाजी अबरार खान सहित कई अन्य हस्तियों को सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले रहे। अवार्ड का आयोजन बुद्धांजलि रिसर्च फाउंडेशन चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किया गया जिसके आयोजक थे कैलाश मासूम तथा कार्यक्रम के विशेष सहयोगी CISB के मैनेजिंग डायरेक्टर कृष्णा पिंपले और केडिया ग्रूप के प्रदीप केडिया थे।

Related posts

न्यूबर्ग डायग्नोस्टिक्स ने लॉन्च किया आधुनिकतम प्रादेशिक रेफरेंस लेबोरेटरी

Bundeli Khabar

रामराज सरकार और हरदौल की नगरी ओरछा

Bundeli Khabar

योग गुरु भी लगवाएंगे वैक्सीन

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!