34.2 C
Madhya Pradesh
May 18, 2024
Bundeli Khabar
Home » संवाद लेखक गोपाल राम की 150वीं फिल्म ‘कार्तिकेय 2’ जबरदस्त हिट
मनोरंजन

संवाद लेखक गोपाल राम की 150वीं फिल्म ‘कार्तिकेय 2’ जबरदस्त हिट

गायत्री साहू,

मुम्बई। हाल ही में ‘कार्तिकेय 2’ फिल्म रिलीज हुई और बहुत बड़ी हिट भी हो गई है। दर्शकों ने इस फिल्म को बहुत पसंद किया है। इस फिल्म के हिंदी संवाद गोपाल राम ने लिखे हैं। दर्शक सिनेमा हाल में संवाद का भरपूर आनंद उठा रहे हैं।
गोपाल राम ने काफी दक्षिण भारतीय फिल्मों के संवाद लिखे हैं। इनमें अपरिचित, इंद्रा द टाइगर, मानिकबाशा, पुली, गीता गोविंदा, स्पाइडर, किलर आदि फिल्में प्रमुख हैं।
रामगोपाल वर्मा की पहली फिल्म ‘क्षणम क्षणम’ जो हिंदी में ‘हैरान’ नाम से रिलीज हुई थी, वह बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी। गोपाल राम को करीब सात भाषाएं आती है ये बखूबी से हिंदी संवाद का लेखन करते हैं।
कार्तिकेय 2 के संवाद बहुत सरल हैं और दर्शकों को बहुत पसंद आ रहे हैं।
गोपाल राम ने तीन फिल्में ‘अनोखा प्रेम युद्ध, कॉलेज की जंग और ओह माई गॉड बालाजी’ का निर्देशन भी किया है जिसका शीघ्र ही जी टीवी पर प्रदर्शन होने वाला है।
गोपाल राम दो और फिल्मों के संवाद लिख रहे हैं जिनका काम जोरों में चल रहा है और शीघ्र ही प्रदर्शित होने वाली है। इस फिल्म को हिंदी दर्शकों के दिलों तक लाने के लिए गोपाल राम की कलम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
आपको बता दें कि गोपाल राम को उनके लेखन के लिए दादा साहेब फाल्के एकेडमी अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है।

Related posts

अभिनेत्री-गायिका अयाना खान और ज़ैन इमाम का नया गाना “प्रॉमिस” जल्द होगी रिलीज़

Bundeli Khabar

परिवर्तन का प्रयास दर्शाता है ‘झुंड’

Bundeli Khabar

निर्देशक नभ कुमार राजू का एक्टिंग इंस्टिट्यूट ‘हॉली रिवर इंटरनेशनल फिल्म स्कूल’ हुआ लॉन्च

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!