32.1 C
Madhya Pradesh
May 16, 2024
Bundeli Khabar
Home » शास.अनुसूचित जाति छात्रावास में हुआ जलभराव
मध्यप्रदेश

शास.अनुसूचित जाति छात्रावास में हुआ जलभराव

शास.अनुसूचित जाति छात्रावास विद्यापुरम में हुआ जलभराव। पूर्व मंत्री  सुरेन्द्र चौधरी ने छात्रों व कालोनी वासियों से सम्पूर्ण घटनाक्रम की ली जानकारी। प्रशानिक लापरवाही उजागर होने पर जताया तीखा आक्रोश।

नरयावली विधान सभा क्षेत्र अन्तर्गत मकरोनिया स्थित शास. अनुसूचित जाति सीनियर बालक छात्रावास विद्यापुरम परिसर व कालोनी में प्रशासनिक लापरवाही से जलभराव होने पर मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने छात्रावास पहुँचकर छात्रों तथा कॉलोनी वासियों से सम्पूर्ण घटनाक्रम की जानकारी ली तथा प्रशासनिक लापरवाही उजागर होने पर मौके पर उपस्थित प्रशानिक अधिकारियों से तीखा आक्रोश जताते हुये कहा कि प्रशासनिक लापरवाही के कारण ही छात्रावास और कॉलोनी में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हुई हैं।उन्होंने कहा कि छात्रावास और कॉलोनी में सार्वजनिक नाले का पानी भरने की विधिवत सूचना छात्रावास अधीक्षक व कॉलोनी वासियों के द्वारा मकरोनिया नगर पालिका और आदिम जाति कल्याण विभाग को देने के वावजूद भी कोई कार्यवाही न होने के परिणाम स्वरूप जलभराव की स्थिति उत्पन्न हुई हैं जिसकी जबाबदेही से मकरोनिया नगर पालिका व आदिम जाति कल्याण विभाग बच नह सकता हैं। चौधरी ने चेतावनी देते हुए कहा कि विद्यापुरम कालोनी के सार्वजनिक नाले के पानी निकासी की स्थाई व्यवस्था तथा जलभराव की उत्पन्न स्थिति के लिए जबाबदारो पर भी कार्यवाही की जावे अन्यथा कांग्रेस पार्टी आन्दोलन को बाध्य होगी जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व शासन /प्रशासन का होगा। इस दौरान पूर्व मंत्री के साथ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र कुर्मी, युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान,मदन सेन, रोहित वर्मा,एम.आई खान,संदीप चौधरी,कल्याण सिंह आदि मौजूद थे।

Related posts

कांग्रेस ने जिलें में गहराये बिजली संकट का निराकरण करने की उठाई मांग

Bundeli Khabar

तहसील कार्यालय में राजस्व शिविर आयोजित

Bundeli Khabar

समस्त दुर्गा पंडालों में लगाये जाएंगे पुलिस एवं समिति के माध्यम से सीसीटीवी कैमरे

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!