31.1 C
Madhya Pradesh
May 17, 2024
Bundeli Khabar
Home » टीकमगढ़: सहकारी समिति की डायरेक्टर के ठिकानों पर ईओडब्ल्यू के छापे
मध्यप्रदेश

टीकमगढ़: सहकारी समिति की डायरेक्टर के ठिकानों पर ईओडब्ल्यू के छापे

मत्स्योध्योग सहकारी समिति टीकमगढ़ की डायरेक्टर श्रीमती मीना रैकवार के निवास स्थानों पर आय से अधिक संपत्ति में मामले में तलाशी

टीकमगढ़/ब्यूरो

आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ को प्राप्त शिकायत की जाँच उप निरीक्षक श्री चंद्रजीत यादव प्रकोष्ठ इकाई सागर से कराई गई । जाँच में आए साक्ष्यों के आधार पर पाया गया कि श्री मति मीना रैकवार लगभग बाईस वर्षों से मतस्योध्योग सहकारी समिति महेंद्र सागर तालाब टीकमगढ़ की डायरेक्टर है समिति के सदस्यों में लाभांश बराबर बाँटा जाता है इस अवधि में इन्हें तथा इनके परिजन को अधिकतम साडे बारह लाख रुपए की आय इससे होना पाया गया जबकि इसी अवधि में इनके द्वारा लगभग एक करोड़ पंचानवे लाख रुपए की अचल सम्पत्ति और वाहन क्रय करने में व्यय करना पाया गया । जाँच पर आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने के प्रथम दृष्टया साक्ष्य पाए जाने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

प्रकरण की विवेचना निरीक्षक श्री स्वर्णजीत सिंह धामी प्रकोष्ठ इकाई जबलपुर के द्वारा की जा रही है । विवेचना के दौरान आरोपी की अचल सम्पत्ति कृषि भूमि भू खंड क्रय करने ज़ेवर व वाहन क्रय करने बैंक लाकर बैंक बीमा आदि में निवेश सहित आरोपी द्वारा अर्जित सम्पत्ति के सम्बंध में साक्ष्य जुटाने हेतु आज प्रातः EOW सागर और जबलपुर की संयुक्त टीम द्वारा माननीय न्यायालय से विधिवत तलाशी की अनुमति प्राप्त कर आरोपी के निवास स्थानों पर तलाशी कार्यवाही प्रारम्भ की गई । तलाशी कार्यवाही जारी है ।

EOW सागर व जबलपुर की संयुक्त टीम में उप पुलिस अधीक्षक श्री A V सिंह निरीक्षक श्रीमती उमा नवल आर्य निरीक्षक श्री स्वर्णजीत सिंह धामी निरीक्षक श्रीमती प्रेरणा पाण्डेय निरीक्षक सुश्री शशिकल मस्कूले उप निरीक्षक श्री चंद्र जीत यादव उप उप निरीक्षक श्री गोविंद यादव निरीक्षक श्रीमती कीर्ति शुक्ला उप निरीक्षक श्रीमती सोनल पाण्डेय उप निरीक्षक श्रीमती विशाखा तिवारी उप निरीक्षक सुश्री रोशनी सोनी सहित सम्मिलित रहे ।

Related posts

पुलिस की निष्क्रियता के चलते चोरों के हौसले बुलंद

Bundeli Khabar

कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार मनाया नगर का प्रमुख भुजलिया महोत्सव

Bundeli Khabar

फर्जीबाड़े की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कठोर कार्यवाही की माँग

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!