रिपोर्ट/सुधीर द्विवेदी सागर
सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने एफ एस एल कार्यालय पहुंचकर अधिकारी कर्मचारियों से की मुलाकात
सागर। विधायक शैलेंद्र जैन आज एफएसएल सागर पहुंचकर वहां के अधिकारी एवं कर्मचारी से मुलाकात की उल्लेखनीय है कि विगत दिवस विधायक जैन ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर सागर के एफ एस एल के स्थानांतरण किए जाने के संबंध में चर्चा की थी इसके बाद माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा डी जी, एफ एस एल को इस विषय के निराकरण के लिए निर्देश दिए गए थे इस संबंध में विधायक शैलेंद्र जैन ने इस प्रकरण में निराकरण के लिए स्थानीय स्तर पर एफएसएल के कर्मचारियों एवं अधिकारियों से चर्चा नहीं हो जाएगी कोई निर्णय नहीं लिया जा सकता।

उन्होंने आज स्पेशल कार्यालय पहुंचकर प्रभारी निदेशक,अधिकारी एवं कर्मचारियों से चर्चा कर विभिन्न मुद्दों पर उनकी राय ली गई तथा उन्होंने कहा कि किस तरह हम अपने संस्थान की कार्यप्रणाली को और अधिक सशक्त बना सकते हैं, उन्होंने कहा कि यदि आप दृढ़ इच्छाशक्ति एवं पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करेंगे तो मैं आपके नेतृत्व के लिए तैयार हूं और हम किसी भी कीमत पर सागर एफ एस एल को कहीं भी स्थानांतरण नहीं होने देंगे।
उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता हमारी कमियों को दूर करना है ताकि हमारी राज्य न्यायलय प्रयोगशाला क्षेत्रीय प्रयोगशाला के रूप में संकुचित ना हो अभी वर्तमान में हम सभी क्षेत्रीय प्रयोगशालाओं के मुख्यालय के रूप में कार्य कर रहे हैं हमारा यह वर्चस्व बरकरार रहे, इस अवसर पर विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे विधायक जैन के साथ जिला महामंत्री श्याम तिवारी भी उपस्थित रहे।