रिपोर्ट–सुधीर द्विवेदी सागर
आजादी का अमृत महोत्सव तथा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार की इकाई फील्ड आउटरीच ब्यूरो के तत्वाधान में विविध कार्यक्रमो का आयोजन किया गया , शासकीय महाविद्यालय मकरोनिया में आयोजित इस आयोजन में भाषण प्रतियोगिता-प्रश्नमंच-रंगोली प्रतियोगिता सहित बुंदेली लोक कला मंडल द्वारा संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मकरोनिया की समाजसेवी कविता लारिया थी विशिष्ठ अतिथि एडवोकेट वीनू राणा,बीजेपी नेता संतोष खटीक थे कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य -समाजसेवीओ सहित छात्र छात्राएं शामिल हुए।

इन विभिन्न आयोजनों में से एक रंगोली के माध्यम से मतदाता जागरूकता स्वच्छता विषयक संदेशों को सुंदर चित्रकारी से उकेरा , वही प्रश्नमंच के माध्यम से जागरूकता भरे सवालों का जवाब दिया , कार्यक्रम में लोक कला मंडली द्वारा बुंदेली भाषा में देश भक्ति तथा जागरूकता पर आधारित लोक गीतों का गायन किया गया, कार्यकम में उपस्थित आगंतुक अतिथियों ने मतदाता जागरूकता तथा विविध विषयों पर अपने विचार रखे कार्यक्रम में प्रतिभागी रहे छात्र छात्राओं को पुरुस्कृत भी किया।

आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए मकरोनिया शासकीय महाविद्यालय सागर NSS प्रभारी ने बताया कि ऐसे आयोजनों का मकसद आजादी की 75वी वर्षगांठ पर देशवासियों को आजादी का महत्व बताना तथा मतदान एवं स्वच्छता जैसे विषयों पर जागरूक करना भी है वही आयोजन को लेकर प्रतिभागी छात्रों ने भी अपने विचार व्यक्त किये ।

